Menu Close

हिन्दुत्वनिष्ठों ने ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ के लिए श्री क्षेत्र शनिशिंगणापुर में श्री शनैश्वरदेवता से मांगे आशीर्वचन

‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’

श्री शनिदेवता की आरती के लिए उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठ

नगर : परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में आरंभ किए गए ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत ९ मई को हिन्दुत्वनिष्ठों ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु श्री क्षेत्र शनिशिंगणापुर में श्री शनैश्वरदेवता के चरणों मे मन्नत मांगी।

‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना हेतु तथा परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का प्रकृति स्वास्थ उत्तम रहें, इसलिए मंदिर में श्री शनिदेव की प्रतिकात्मक प्रतिमा के सामने सभी हिन्दुत्वनिष्ठों ने अभिषेक कर संकल्प किया। तत्पश्चात श्री शनिदेव की आरती की गई।

उसी समय उपस्थित शनिभक्त तथा हिन्दुत्वनिष्ठों ने श्री शनिदेवता की कृपा से ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना हेतु सिद्ध रहने की प्रतिज्ञा की। इस अवसर पर बजरंग दल के श्री. संतोष पंडुरे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. ठाणगे बापु, श्री. प्रसाद शेंडगे, शनिशिंगणापुर के सरपंच श्री. बाळासाहेब बानकर, शनिशिंगणापुर युवा मंच के युवक तथा यहां के ग्रामस्थ, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संघटक श्री. सुनील घनवट, कु. प्रियांका लोणे, रणरागिणी शाखा की महाराष्ट्र संघटक कु. प्रतीक्षा कोरगांवकर के साथ आसपास के गांवों के हिन्दुत्वनिष्ठ भी युवक उपस्थित थे।

श्री शनैश्वरदेवता के चरणों में हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा इस प्रकार से प्रार्थना की गई ….

संकटनिवारक श्री शनैश्वरदेवता के चरणों में यह प्रार्थना है कि, भारत के साथ संपूर्ण पृथ्वी पर विश्वकल्याण हेतु ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित हो, साथ ही सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी का महामृत्युयोग टल जाए, उनका प्रकृतिस्वास्थ उत्तम रहें, सर्व हिन्दू धर्मनिष्ठों की आपत्काल में रक्षा हो !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News