Menu Close

हिंगनगांव (बार्शी) की हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा में धर्माभिमानियों ने ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ की प्रतिज्ञा की !

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ !

प्रभावशाली हिन्दू संगठन करनेवाली ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’ !

सभा में उपस्थित धर्माभिमानी

हिंगनगांव (बार्शी) : १४ मई को यहां के हनुमान मंदिर में हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा संपन्न हुई। ‘छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श एवं प्रेरणा लेकर ‘हिन्दू राष्ट् स्थापना’ का निश्चय करेंगे’ ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विक्रम घोडके ने इस अवसर पर किया। सभा के आरंभ में भावपूर्ण रूप से दीपप्रज्वलन किया गया। सूत्रसंचालन श्रीमती संध्या जावळे ने किया।

यहां के सरपंच श्री. बळीराम आबा मारकड एवं उपसरपंच श्री. सौदागर गोरे ने सभा सफल होने हेतु विशेष परिश्रम किए। सभा में १५० धर्माभिमानी उपस्थित थे। सभा में हिन्दू धर्म, राष्ट्र, गोमाता तथा मातृभाषा की रक्षा पर प्रभावी रूप से प्रबोधन किया गया । सभा समाप्त होने पर भी धर्माभिमानी स्थान पर बैठे ही रहे थे !

वाहगाव (तालुका कराड) में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’


कराड : यहां छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती के अवसर पर ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’ का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर श्री. राहुल कोल्हापुरे एवं श्री. महेंद्र निकम ने वाहगाव एवं पंचक्रोशी के धर्माभिमानियों को मार्गदर्शन किया। सभास्थल पर सनातन के ग्रंथ एवं उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। श्री. महेंद्र निकम ने युवकों को ईश्वर, देश एवं धर्म की रक्षा हेतु तैयार होने का आवाहन किया।

इस समय श्री. राहुल कोल्हापुरे ने प्रतिपादित किया कि, ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ के लिए सक्रिय होना ही छत्रपति संभाजी महाराज को खरी आदरांजली सिद्ध होगी !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News