Menu Close

गाय बचानेके लिए देशव्यापी आंदोलन चलाने की आवश्यकता – हनुमंत परब, गोवंश रक्षा अभियान, अध्यक्ष 

हनुमंत परब, गोवंश रक्षा अभियान, अध्यक्ष 

षष्ठ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में गोवंश रक्षा अभियान के अध्यक्ष श्री. हनुमंत परब ने उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस देश में मतपेटी की राजनीति के कारण गाय बचाने के लिए केवल गोवा राज्य में ही नहीं, गोरक्षा के लिए केंद्र स्तर पर भी उदासीनता है । गाय हिन्दुआें की आस्था का विषय है, ऐसे में इस विषय को ही आज प्रधानता नहीं दी जाती । प्रत्येक व्यक्ति गाय बचाने के लिए अपने स्तर पर प्रयत्नरत है; परंतु गाय को बचाने के लिए आज देशव्यापी आंदोलन चलाने की आवश्यकता है, ऐसा मत गोवंश रक्षा अभियान के अध्यक्ष श्री. हनुमंत परब ने किया ।

इस समय बोलते हुए श्री. हनुमंत परब ने कहा…

१. गोवा देवभूमि है; परंतु इस भूमि को मादक पदार्थों का व्यापार, अनैतिकता जैसे माध्यमों से भोगभूमि बनाया जा रहा है । हमें इसका प्राणपण से विरोध करना चाहिए ।

२. गोरक्षण करते समय हम पर अनेक झूठे अभियोग चलाए गए । वर्ष २०१३ में प्रविष्ट किए गए ऐसे ही एक झूठे अभियोग में हम आज भी न्यायालय के चक्कर लगा रहे हैं ।

३. उत्तरप्रदेश में आज योगी आदित्यनाथ के कारण आश्‍वासक वातावरण निर्माण हुआ है । इसी डोर के सहारे आगे देशव्यापी गोवंश हत्याबंदी कानून लागू किया जाए, ऐसी मांग इस अधिवेशन के माध्यम से हम करते हैं ।

मोदी सरकार ‘चाय पर चर्चा’ के समान ‘गाय पर चर्चा’ करे – श्री. हनुमंत परब

जिस प्रकार मोदी जी के शासन चुनाव की पृष्ठभूमि पर ‘चाय पर चर्चा’ की, उसी प्रकार गाय को बचाने के लिए मोदी शासन ‘गाय पर चर्चा’ करे, ऐसी मांग श्री. परब ने इस समय की ।

Related News