छठे हिन्दू अधिवेशन के तृतीय दिवस के द्वितीय सत्र में ‘भारत – आगामी इस्लामिक स्टेट या हिन्दू राष्ट्र ?’ इस विषय पर आयोजित उद्बोधन सत्र !
रामनाथी : संगठन द्वारा किए कार्य का ब्यौरा देते समय अलवर, राजस्थान की हिन्दू शक्ति वाहिनी के श्री. राजन गुप्ता बोले, ‘‘हिन्दुआें को अपने धर्मग्रंथों के संबंध में जानकारी है; परंतु अन्य धर्मियों के ग्रंथों के विषय में जानकारी नहीं है । यह जानकारी देकर उन्हें जागृत करने का कार्य किया । ‘बॉलिवुड’ के माध्यम से किस प्रकार मुसलमान अभिनेताआें का महिमा मंडन किया जा रहा है, इस संबंध में जागृति कर शाहरुख खान का ‘दिलवाले’ चलचित्र बंद करवाया । हमारे परिसर में धर्मांधों की ओर से भूमि पर होनेवाले आक्रमण रोकने के लिए हिन्दुआें को संगठित कर प्रत्यक्ष कृत्य करने हेतु बाध्य किया । हिन्दुआें ने संगठित होकर उन पर होनेवाले आघातों के विरुद्ध सफल संघर्ष किया ।’’
इसिस, लव जिहाद, राष्ट्र-धर्म कार्य करते समय हिन्दुआें को होनेवाला विरोध, धर्मांधों की बढती कार्यवाहियां, ऐसी अनेक समस्याएं हिन्दुआें के सामने हैं । इन समस्याआें का उत्तर देने के लिए हिन्दुआें का संगठन, अधिवक्ताआें की सहायता और हिन्दुआें में शौर्यजागरण भी करना पडेगा, ऐसा आशय ‘भारत-इस्लामिक स्टेट अथवा ‘हिन्दू राष्ट्र’ इस चर्चासत्र से व्यक्त हुआ ।