Menu Close

व्हिडीओ – महाराष्ट्र : हिन्दू देवताओंके चित्रवाले पटाखेकी बिक्री किए जानेपर हो सकती है कार्यवाही ! – जिला प्रशासनका आदेश

कार्तिक कृष्ण पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६

सांगली  (महाराष्ट्र) – पिछले अनेक वर्षोंसे पटाखोंपर देवी-देवता तथा राष्ट्रपुरुषोंके चित्र ना हो, इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति जिला प्रशासनको प्रती वर्ष दीपावलीके पूर्व निवेदन देती है । इस वर्ष इस निवेदनपर ध्यान देते हुए जिलाधिकारी कार्यालयने इस संदर्भमें एक मोहर (स्टैम्प) बनवाई गई है । प्रत्येक पटाखे विक्रेताको दिए जानेवाले अनुज्ञप्रति (लाईसेन्स)पर यह मोहर लगाई जाएगी । इस मोहरपर लिखा गया है कि – हिन्दू देवता, राष्ट्रपुरुषोंके चित्रवाले पटाखोंकी बिक्री किए जानेपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इस विषयमें निवासी उपजिलाधिकारी श्री. संजय शिंदेने प्रशासनकी ओरसे सभी पटाखे विक्रेताआे को सूचित भी किया है । जिलेमें लगभग ४५० से भी अधिक लाईसेन्स धारक हैं । इन सभी लाईसेन्सोंपर यह मोहर लगाई गई है । हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा बारंबार किए जा रहे प्रबोधनके कारण, जिलेमें प्रतिवर्ष देवताआेंके चित्रोंवाले पटाखेमें कमी पाई गई है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News