Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति ने दिए ज्ञापनों के संदर्भ विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे ! – श्री. नरेंद्र पवार, विधायक, भाजपा

बार्इं ओर से १. श्री. नरेंद्र पवार, २. श्री. राजन चौधरी, ३. श्री. राकेश गोडांबे, ४. श्री. अजय संभूस, ५. श्री. माधव साठे एवं अन्य

कल्याण (मुंबई) : कल्याण के भाजपा विधायक श्री. नरेंद्र पवार को डॉ. जाकिर नाईक के विद्यालय पर कार्रवाई करने, महाराष्ट्र में अन्य राज्यों जैसा धर्मपरिवर्तन प्रतिबंधित कानून लागू करने एवं अन्य मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर श्री. पवार ने कहा कि, हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य मुझे ज्ञात है। समिति के विषय अच्छे एवं अभ्यासपूर्ण होते हैं। इस समय उन्होंने समिति के प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि, आपकेद्वारा दिए गए ज्ञापन का सकारात्मक विचार कर विधानसभा में प्रस्तुत करुंगा। साथ ही ऐसा भी कहा कि, हिन्दुत्व के लिए ही कार्य करुंगा !

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राकेश गोडांबे, श्री. अजय संभूस, श्री. माधव साठे, बजरंग दल के श्री. राजन चौधरी तथा भाजपा महिला संयुक्त दल की पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News