Menu Close

भारतीय सैनिकों को बलात्कारी ठहरानेवाले आजम खान को तत्काल नियंत्रण में लें ! – ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’द्वारा मांग

दादर (मुंबई) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

‘भारतीय जवानों का अपमान, नही सहेगा हिन्दुस्थान’ ऐसी घोषणाएं देते हुए राष्ट्रप्रेमी नागरिक एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगटनोंद्वारा मांग !

मुंबई : उत्तर प्रदेश के समाजवादी पक्ष के नेता एवं भूतपूर्व मंत्री आजम खान ने भारतीय सैनिकों को बलात्कारी ठहराने के संदर्भ में  वक्तव्य देशविघाती शक्तियों को प्रोत्साहन देनेवाला है। इसके पीछे देशद्रोही प्रवृत्ति का पोषण कर भारत को अस्थिर करने का अंत:स्थ षडयंत्र दिखाई देता है ! विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से इस संदर्भ में शासन को आजम खान पर देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट कर उन्हें तत्काल बंदी बनाने की मांग की गई। आजम खान पर कार्रवाई की मांग करने हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से ३० जून को दादर में कबुतरखाने के पास ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया। १ लक्ष ६४ सहस्त्र २४३ फेसबुक दर्शकों ने इस आंदोलन का लाभ उठाया।

आंदोलन में श्री शिवकार्य प्रतिष्ठान, स्वराज्य युवा प्रतिष्ठान, रायगढ संवर्धन प्रतिष्ठान, हिन्दू एकता जागृत समिति, बजरंग दल, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिन्दू राष्ट्र सेना, विश्व हिन्दू परिषद, वज्रदल, हिन्दू गोवंश रक्षा समिति, हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था आदि हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए थे। आंदोलन का सूत्रसंचालन श्री. योगेश शिर्के ने किया। आंदोलनकारियों ने घोषणाओंद्वारा आजम खान का धिक्कार किया।

आंदोलन करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रप्रेमी नागरिक

मान्यवरोंद्वारा व्यक्त किये गए विचार

देशद्रोही वक्तव्य करनेवालों पर कार्रवाई न होना शासन के लिए लज्जास्पद ! – श्री. प्रकाश सावंत, हिन्दू राष्ट्र सेना

भारतीय सैनिक सीमा पर अपने प्राणों की बाजी लगा कर देशवासियों की रक्षा करते हैं। राष्ट्रप्रेमी नागरिक उनके संदर्भ में अपमानकारक वक्तव्य कदापि सहन नहीं करेंगे। केंद्र में हिन्दुत्वनिष्ठ शासन है। देशद्रोही वक्तव्य करनेवाले आजम खान पर शासन को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। राष्ट्रप्रेमी नागरिकों की ऐसी अपेक्षा है। देशद्रोही वक्तव्य करनेवालों पर कार्रवाई न होना शासन के लिए लज्जास्पद है !

यदि राष्ट्रप्रेमी नागरिकों की भावनाआेंका उद्रेक हुआ, तो इसके लिए शासन स्वयं उत्तरदायी होगा ! – श्री. प्रभाकर भोसले, श्री शिवकार्य प्रतिष्ठान

आज जहां सैनिक सुरक्षित नहीं है, वहां सर्वसाधारण लोगों की क्या स्थिति होगी ? आज कोई भी उठ कर ईश्वर, देश, धर्म एवं भारतीय सैनिकों के संदर्भ में अपमानकारक वक्तव्य करता है ! राष्ट्रप्रेमी नागरिक ऐसे वक्तव्य कदापि सहन नहीं करेंगे। पाकिस्तान की प्रशंसा करनेवालों को शासनद्वारा भर चौक में फांसी देनी चाहिए। तभी ऐसी देशद्रोही प्रवृत्तियां नियंत्रित होंगी। यदि आजम खान पर शासन ने कार्रवाई नहीं की, तो जो भी उद्रेक होगा उसके लिए शासन स्वयं उत्तरदायी रहेगा !

‘देशद्रोह’ की धारा लगा कर आजम खान को कारागृह में भेजें ! – डॉ. उदय धुरी, हिन्दू जनजागृति समिति

सैनिकों का सम्मान न करनेवालों की देश को आवश्यकता नहीं है ! – श्री. हर्षद खानविलकर, हिन्दू जनजागृति समिति

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News