संभाजीनगर के राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में १२५ से अधिक हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित
संभाजीनगर : हिन्दू जनजागृति समिति सदैव हिन्दुओं के लिए संघर्ष करती है, हिन्दुओं पर हो रहे प्रत्येक आक्रमण के विरुद्ध आवाज उठाने का कार्य भी वह करती है । शिवसेना पक्षप्रमुख बाळासाहेब ठाकरेजी के समय में अमरनाथ यात्रा पर आक्रमण करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि, मुंबई से एक भी हवाई जहाज को हज यात्रा के लिए उड्डान नहीं करने देंगे । आज भारत को शिवसेना पक्षप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे समान दृढ नेता की आवश्यकता है । हम अमरनाथ यात्रा पर किए गए आक्रमण के लिए उत्तरदायी पी.डी.पी सरकार तथा पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं को पर्याप्त सुरक्षापूर्ति न करनेवाली ममता सरकार का भी निषेध करते हैं । शिवसेना नगरसेवक श्री. सचिन खैरे ने ऐसा मत व्यक्त किया । वे पैठण गेट के लोकमान्य तिलक पुतले के समीप १९ जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में बोल रहे थे । इस आंदोलन में १२५ से अधिक हिन्दू धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे ।
केंद्र में हिन्दुत्वनिष्ठ सरकार होते हुए भक्त एवं सैनिक मारे जाना दुर्भाग्यपूर्ण है ! – ह.भ.प. अरुण महाराज पिंपळे, राष्ट्रीय वारकरी सेना के संगठक
१. निष्फल सिद्ध हुई राज्यव्यवस्था बदल कर ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करना हम सभी का धर्मकर्तव्य है ।
२. हिन्दुओं की निरंतर हत्याएं हो रही है तथा उन पर आक्रमण हो रहे हैं । इन आक्रमणों में सर्वाधिक जीवित एवं आर्थिक हानि हिन्दुओं की ही हो रही है ।
३. केंद्र मे हिन्दुुत्वनिष्ठ सरकार होते हुए भक्त एवं सैनिक मारे जाना दुर्भाग्यपूर्ण है ।
४. हम छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श बताते हैं; परंतु उन्होंने उनकी प्रजा एवं सैन्य को अधिक महत्त्व दिया । इस अनुसार वर्तमान समय की राज्यव्यवस्था उसका कर्तव्य नहीं निभा सकती ।
५. मेरा राजनेताओं से प्रश्न है एवं भीष्माचार्य निवृत्ति महाराज सदैव कहते हैं कि, जिसे सांसद के रूप में चुनना है, उसके भाई को हाथ में बंदूक देकर देश की सीमा पर पाकिस्तान से लडने भेजना चाहिए, तब उन्हें समझमें आएगा कि, सैनिक के मरने पर एवं जीवित हानि होने पर क्या दुःख होता है !
६. हमें राष्ट्रीय वारकरी सेना, हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के माध्यम से धर्मजागृति एवं ‘हिन्दू राष्ट्र’ के यज्ञकुंड में सम्मिलित होना चाहिए ।
७. जो धर्मांध हिन्दुओं का रक्त बहा रहे हैं, उन पर सरकार को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ।
ममता सरकार एवं जम्मू की पीडीपी सरकार भंग करें ! – श्री. प्रवीण नाईक, सनातन संस्था
इस आंदोलन के माध्यम से समविचारी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन हिन्दुओं के मानवाधिकारों की सुरक्षा करने में अकार्यक्षम सिद्ध हुई ममता सरकार एवं जम्मू की पीडीपी सरकार को तत्काल भंग कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रहे हैं ।
पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर किए गए आक्रमण का विरोध करने हेतु आंदोलन ! – कु. प्रतीक्षा कोरगांवकर, हिन्दू जनजागृति समिति
मैं सभी को आवाहन करती हूं कि, हम आज से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे । आज से हम में प्रत्येक को चीनी वस्तुओं का क्रय न करने का निश्चय करना चाहिए । पश्चिम बंगाल के चोवीस परगणा क्षेत्र में धर्मांधों ने साधारण कारण को लेकर अनेक हिन्दुओं पर आक्रमण किया । इस घटना का निषेध करने हेतु संभाजीनगर के समस्त धर्मप्रेमी नागरिक आज इस आंदोलन के माध्यम से हम इसका विरोध कर रहे हैं ।
कश्मीर से सरकार विर्सिजत कर कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करें ! – अधिवक्ता सुरेश कुलकर्णी, हिन्दू विधिज्ञ परिषद
१. ८५ प्रतिशत हिन्दुओं ने बडी अपेक्षा से मोदी सरकार को चुना; परंतु पिछले ३ वर्षों से हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार में कमी नहीं आई है ।
२. अमरनाथ यात्रा पर आक्रमण वास्तव में हिन्दुओं की प्रथा, परंपरा एवं संस्कृति पर किया गया आक्रमण ही है । इसके लिए जम्मू-कश्मीर का शासन भी उतना ही उत्तरदायी है ।
३. आज चीन की आक्रमकता दिन-ब-दिन बढ रही है । भारत का भूभाग चीन हथिया रहा है । ऐसी स्थिति में चीनी वस्तुओं का उपयोग करना अनुचित है । इसलिए चीनी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाना ही चाहिए ।
क्षणिकाएं
१. अनेक मुसलमान युवकों के समूह एकत्र आकर आंदोलन का निरीक्षण कर रहे थे ।
२. आंदोलन में भारी संख्या में छोटे बच्चे, महिलाएं एवं युवा वर्ग सम्मिलित था ।
३. चीनी वस्तु का बहिष्कार करने के संदर्भ में पूछने पर सभी लोगों ने उस्फूर्त रूप से सहमति दर्शाई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात