Menu Close

शासन की ओर से शत्रुराष्ट्र चीन में उत्पादित वस्तुओं का बहिष्कार किए जानेतक हिन्दुत्वनिष्ठ संघटन पूरे देश में व्यापक आंदोलन चलाते ही रहेंगे ! – श्री. अभिषेक दीक्षित

अमरावती में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी एवं राष्ट्रप्रेमी हिन्दू

अमरावती : चीन भारत में अपने वस्तुओं की बिक्री करता है और भारतीयों के पसीने से बने पैसों से वह देश धनवान बन रहा है ! एैसे होते हुए भी वही देश हमें युद्ध के लिए धमकाता है; परंतु इतना होकर भी हमारी शासन उसके विरोध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, यह चिंताजनक है ! जबतक शासन शत्रुराष्ट्र चीन में उत्पादित वस्तुओं का बहिष्कार नहीं करता, तबतक हम हिन्दुत्वनिष्ठ संघटन पूरे देश में व्यापक आंदोलन चलाते ही रहेंगे। श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. अभिषेक दीक्षित ने ऐसा प्रतिपादित किया। यहां १७ जुलाई को हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान एवं विविध समविचारी संघटनों की ओर से आयोजित ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ में वे ऐसा बोल रहे थे।

इस अवसरपर समिति की समिति की श्रीमती अनुभूति टवलारे, सनातन संस्था की श्रीमती विभा चौधरी, हिन्दू महासभा के श्री. नितीन व्यास एवं योग वेदांत समिति के श्री. मानव बुद्धदेव ने भी उपस्थितों को संबोधित किया। इस आंदोलन का समर्थन करने हेतु शिवसेना के नेता श्री. प्रवीण हरमकर, देवस्थान सेवा समिति, विदर्भ के सचिव श्री. अनुप जयस्वाल, बजरंग दल के श्री. निरंजन दुबे, विश्‍व हिन्दू परिषदक के श्री. सागर खेडकर तथा उनके कार्यकर्ता, श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. महेश लढके, श्री. कर्ण धोटे एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कुल कार्यकर्ताओं को मिलाकर कुल ५५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

आंदोलन के पश्चात जिलाधिकारी श्री. खुशालसिंह परदेसी को उपर्युक्त ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

क्षणचित्र

१. अमरावती में गत ३-४ दिनों से निरंतर वर्षा हो रही थी; परंतु आंदोलन के समय में वर्षा नहीं हुई !

२. आंदोलन के पहले प्रार्थना करते समय ही वहांपर कुछ गायों का आगमन हुआ और वो वहां आकर आंदोलनकर्ताओं की ओर देखने लगीं। उस समय उन गायों के रूप में साक्षात श्रीकृष्ण ही आशीर्वाद देने पहुंचे हैं, ऐसा कुछ धर्मप्रेमियों को प्रतीत हुआ !

३. एक धर्माभिमानी निमंत्रण न होनेपर भी स्वयंस्फूर्ति से आंदोलन में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि, ‘इस प्रकार के आंदोलन विविध स्थानोंपर चलाए जाने चाहिए !’

४. नए धर्माभिमानी प्रारंभ से ही आंदोलन की सेवा में उपस्थित थे।

५. शिवसेना के नेता श्री. प्रवीण हरमकर ने आंदोलन की रचना एवं आयोजन की प्रशंसा की !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News