Menu Close

कश्मीर में चल रहे हिन्दुओं के वंशविच्छेद का उपाय है ‘पनून कश्मीर’ ! – डॉ. अजय च्रोंगू

अलवर, राजस्थान में ‘एक भारत अभियान . . . कश्मीर की ओर’ के अंतर्गत सभा !

अलवर (राजस्थान) : कश्मीर में जो वंशविच्छेद हुआ, आज वह बंगाल, केरल, कर्नाटक एवं पूरे भारत में हो रहा है। पनून कश्मीर अर्थात कश्मीरी हिन्दुओं का कश्मीर में पुनर्वास, यह इस वंशविच्छेद का एकमात्र उपाय है ! हम कश्मीरी वापस अपनी मातृभूमि जाएंगे, तो जिहाद को झटका लगेगा; परंतु आज केंद्र और राज्य शासनद्वारा कश्मीर समस्या को गलत तरीके से सुलझाने का प्रयास हो रहा है, ऐसा प्रतिपादन पनून कश्मीर के अध्यक्ष डॉ. अजय च्रोंगू ने किया। वे यहां के महावर धर्मशाला में हिन्दू शक्ति वाहिनी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त विद्यमान में आयोजित ‘एक भारत अभियान . . . ’, इस सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस समय पनून कश्मीर के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. कमल हाकजी ने विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं की समस्या को विस्तार से सबके सामने रखा। इस सभा को पनून कश्मीर के महासचिव श्री. कुलदीप रैना, ‘यूथ फॉर पनून कश्मीर’ के श्री. विठ्ठल चौधरीजी उपस्थित थे। हिन्दू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष श्री. प्रेम गुप्ता व सचिव श्री. राजन गुप्ता के नेतृत्व में इस सभा का आयोजन किया गया था।

कश्मीर की रक्षा के लिए सैनिकोंद्वारा दिया जा रहा बलिदान, सरकार न भूले ! – श्री. अभय वर्तक

इस समय सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक ने कहा, ‘‘आज ३५ प्रतिशत कश्मीर अपने हाथ में नहीं। लोकतंत्र और राजनेता विफल हो गए हैं ! सरकार चाहती है कि, पैसे लेकर हिन्दू अपनी मां-बहनों पर हुए अत्याचार भूल जाएं। यह कैसे संभव है ? इसलिए सरकारद्वारा २० लाख रुपए का प्रस्ताव देने पर भी एक भी कश्मीरी हिन्दू ने उसे स्वीकारा नहीं ! इससे उनका आत्मसम्मान झलकता है !

आज भारत के सभी राज्यों के सैनिकों ने कश्मीर की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। यह सरकार को नहीं भूलना चाहिए। केवल राजनैतिक और लोकतंत्र की असफलता के कारण हमारे सैनिकों की जान आज भी जा रही है। आज पनून कश्मीर और सभी हिन्दुत्ववादी संघटन हाथों में हाथ लिए कश्मीर समस्या के विषय में पूरे भारतवर्ष में जागृति कर रहे हैं !

सभा में उपस्थित राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी

प्रेम गुप्ताजी और राजन गुप्ताजी की तडप के कारण सभा का आयोजन !

जून २०१७ में गोवा में हुए ‘षष्ठम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ में सभी संघटनों ने ‘एक भारत अभियान . . . ’ को तेजी से आगे बढाने का विचार किया था। इस अधिवेशन में अलवर से आए हिन्दू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष श्री. प्रेम गुप्ता और सचिव श्री. राजन गुप्ता ने जब कश्मीर के साथ जम्मू की वास्तविक स्थिति सुनी, तब यह जानकारी अलवर के हिन्दुओं तक पहुंचाने का उन्होंने निश्‍चय किया ! यह सभा इसी का फलित है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *