Menu Close

अकोला में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन

आंदोलन में सहभागी हिंदुत्वनिष्ठ

अकोला : यहां हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया । इस अवसर पर अमरनाथ यात्रा पर आक्रमण करनेवाले जिहादी आतंकवादी एवं पाकिस्तान को नष्ट करने, बंगाल का बांगलादेश होने से पूर्व राष्ट्रपति शासन लागू करने तथा चीनी ड्रैगन को रोकने हेतु चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की मांगें की गर्इं । आंदोलन में गोरक्षा समिति, भारतमाता क्रांति आश्रम ट्रष्ट, सनातन संस्था संगठन के कार्यकर्ता तथा अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित हुए थे । धर्माभिमानी श्री. शंजय ठाकुर ने भी आंदोलन में सहभाग लिया । आंदोलन के उपरांत निवासी जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया ।

भारतमाता क्रांति आश्रम ट्रष्ट के डॉ.शंकरराव सांगळे ने जनता को हस्ताक्षर कर आंदोलन में सम्मिलित होेने का आवाहन किया तथा चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने हेतु आनेवाले रक्षा बंधन को स्वदेशी राखी क्रय करने को कहा । गोरक्षा समिति के श्री. प्रशांत पाटिल ने घोषणाओं के द्वारा जनता को राष्ट्रकार्य में सम्मिलित होने का आवाहन किया ।

क्षणिका

भारी मात्रा में हस्ताक्षर कर जनता आंदोलन में सम्मिलित हुई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News