Menu Close

राष्ट्रध्वज का होनेवाला अपमान रोकने हेतू हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन

रोहा : राष्ट्रध्वज का होनेवाला अपमान रोकने के लिए न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्यवाही करने हेतु यहां के तहसीलदार श्री. सुरश काशीद को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. किसान घाग, शिवसेना के श्री. विष्णू लोखंडे, श्री. तुषार खरिवले, श्री. उत्तम नाईक तथा श्री. सुधाकर शिलधनकर उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


बेलगांव में राष्ट्रध्वज का सम्मान करने के संदर्भ में ज्ञापन

बेलगांव : यहां राष्ट्रध्वज का सम्मान करने के संदर्भ में जिलाशिक्षणाधिकारी की ओर से श्री. पाटिल एवं श्री. मंजुनाथ जानकी ने ज्ञापन स्वीकारा । पुलिस आयुक्त कृष्णा भट्ट ने भी ज्ञापन दिया ।

इस अवसर पर हिन्दू राष्ट्र सेना के श्री. रवी कोकितकर, बजरंग दल के श्री. आदिनाथ गावडे, श्री. संतोष कडोलकर तथा भाजपा के अनिल कुरणकर एवे मोहन पाटिल, कर्तव्य महिला मंडल की श्रीमती आक्काताई सुतार, श्री. मिलन पवार, तुलजाभवानी महिला मंडल की श्रीमती अर्चना पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधक एवं अन्य राष्ट्रप्रेमी उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


लातुर में भी जनपदाधिकारियों को निवेदन !

लातुर के उपजनपदाधिकारी डॉ. अनंत गव्हाणे को निवेदन प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रप्रेमी

लातुर : हिंदु जनजागृती समिती की ओर से लातुर के उपजनपदाधिकारी डॉ. अनंत गव्हाणे को निवेदन प्रस्तुत किया गया।

धाराशिव में जनपदाधिकारी तथा शिक्षणाधिकारियों को निवेदन

धाराशिव : हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से यहां के जनपदाधिकारी श्री. राधाकृष्ण गमे तथा शिक्षणाधिकारी श्री. सचिन जगताप को निवेदन प्रस्तुत किया गया। उस समय समिति के श्री. शरद गणेश, सनातन प्रभात के वाचक श्री. भगवान श्रीनामे तथा सनातन संस्था की साधिका उपस्थित थी ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


सोलापुर में राष्ट्रध्वज का आदर करें तथा शास्त्रानुसार श्रीगणेशमूर्ति की स्थापना करें इन मांगों के लिए प्रस्तुत किया गया निवेदन

सोलपुर के कनिष्ठ प्रशासन अधिकारियों को निवेदन प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रप्रेमी

सोलापुर : यहां के निवासी उपजनपदाधिकारी अजित रेळेकर को हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से निवेदन प्रस्तुत किया गया । निवेदन में ये मांगे की गई, ‘राष्ट्रध्वज का आदर करें तथा शास्त्रानुसार गणेशमूर्ति की स्थापना करें ।’ राष्ट्रध्वज का आदर करें, इस मांग के लिए यहां के माध्यमिक शिक्षणअधिकारी कार्यालय में भी निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी श्री. एस्.डी. बोरूटे ने इस निवेदन का स्वीकार किया । उस समय तळे हिप्परग्या के भूतपूर्व सरपंच राजकुमार हौशेट्टी, मनसे विद्यार्थी सेना के जनपद अध्यक्ष अमर कुलकर्णी, प्रसाद नाजरे, रणधीर स्वामी, अजय मेनकुदळे, प्रसाद पाटिल, तिरूमल श्रीराम, शहाजी माळी, दयानंद केंभावी के साथ २० राष्ट्रप्रेमी उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News