कोल्हापुर : दुराग्रही चीन को उत्तर देने के लिए नागपुर मेट्रो के डब्बों का चीनी आस्थापन को दिया ठेका तत्काल निरस्त करने एवं चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने, हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाले बॉडीस्केप्स चलचित्र पर त्वरित प्रतिबंध लगाने तथा केरल एवं तमिलनाडू में हिन्दू नेताओं पर आक्रमण करनेवालों के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा कठोर कार्यवाही करने की मांगों के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से १३ अगस्त को दोपहर १२ बजे यहां के छत्रपति शिवाजी चौक में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया । उपरोक्त मांगों के लिए हिन्दुत्वनिष्ठों ने जोरदार प्रदर्शन किए । इस आंदोलन में ६० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
उपस्थित मान्यवर
शिवसेना के जिला प्रमुख श्री. संभाजी भोकरे, करवीर तहसील प्रमुख श्री. राजू यादव, शिवसेना के श्री. किशोर घाडगे, धर्मप्रेमी श्री. गोिंवदराव देशपांडे, विहिंप के नगराध्यक्ष श्री. अशोक रामचंदानी, हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. शिवाजीराव ससे, छावा मर्दानी अखाडे के श्री. चंद्रकांत पवार, सनातन संस्था के आधुनिक वैद्य मानिंसह शिंदे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. किरण दुसे आदि उपस्थित थे ।
मान्यवरों की प्रतिक्रियाएं
१. श्री. राजू यादव – आजतक हिन्दू जनजागृति समिति ने देवी-देवताओं के छायाचित्रवाले पटाखों एवं प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का विक्रय रोकना इस प्रकार के जो आंदोलन हाथ में लिए हैं, उसमें सफलता मिलती दिखाई दे रही है । अतः हम निरंतर समिति के आंदोलन में सम्मिलित होते हैं एवं आगे भी रहेंगे ।
२. श्री. अशोक रामचंदानी – वर्तमान समय में केरल तथा तमिलनाडू में हिन्दू नेताओं की जो हत्याएं हो रही हैं, वह अतिशय दुर्भाग्यपूर्ण हैं । इस संदर्भ में केंद्र सरकार इस पर तत्काल ध्यान दे, अन्यथा सर्वसाधारण हिन्दू मार्ग पर आएंगे ।
३. श्री. संभाजी भोकरे – देश में सर्वसाधारण नागरिक चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर रहा है, जबकि सरकार चीनी आस्थापन को ८२५ कोटि रुपयों का ठेका दे रही है, यह अत्यंत अनुचित है । इस संदर्भ में सरकार को तत्काल ध्यान देकर यह ठेका रद्द करना चाहिए ।
विशेषतापूर्ण घटनाएं
१. पेठ वडगांव में २ महिलाएं स्वयं होकर आंदोलन में सम्मिलित हुर्इं थीं ।
२. मार्ग से जानेवाले लोग राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन को अभिवादन कर आगे जा रहे थे ।
३. आंदोलन में कोल्हापुर जिले के शिये, केर्ले तथा टोप गांव के धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात