Menu Close

कल्याण में हिन्दुओं पर होनेवाले आघातों के विरोध में धर्मप्रेमी संगठनों का मूक मोर्चा !

‘कल्याण में १६.७.२०१७ को अमरनाथ यात्रा पर आक्रमण एवं बंगाल के हिन्दुओं पर धर्मांधों की ओर से निरंतर हो रहे आक्रमणों के निषेधार्थ राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के अंतर्गत मूक फेरी का आयोजन किया गया । इसमें हिन्दू महामंडलम्, शंभुराजे युवा प्रतिष्ठान, हिन्दू शक्ति वाहिनी, स्वराज्य मित्र मंडल, बजरंग दल, लायन हार्ट ग्रुप, हिन्दू राष्ट्र सेना, भाजपा, मनसे, शिवसेना, सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे ।

इस अवसर पर आरंभ में कल्याण के तिलक चौक में तिलक की प्रतिमा को हार अर्पण किया गया । तत्पश्चात तिलक चौक से शंकरराव चौक तक मूक फेरी निकाली गई । फेरी में ७० से अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे । इस अवसर पर हाथ में निषेध का फलक लेकर घोषणा देते हुए निषेध किया गया । इस आंदोलन के प्रसार एवं आयोजन में हिन्दू महामंडल के श्री. सागर शुक्ल एवं श्री. गणेश पवार ने दायित्व लेकर सेवा की ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Related News