Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से एर्नाकुलम (केरल) के गणेशोत्सव मंडल में प्रवचन

उपस्थित जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन करती हुई समिति की कु. प्रणिता सुखटनकर (सामने दार्इं ओर)

एर्नाकुलम् (केरल) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के जय महाराष्ट्र गणेश मंडल में प्रवचन का आयोजन किया गया। १२० से अधिक जिज्ञासुओं ने इसका लाभ लिया।

इस अवसर पर समिति की कु. प्रणिता सुखटनकर ने श्री गणेशचतुर्थी तथा ज्येष्ठ गौरी व्रत मनाने के पीछे का महत्त्व विशद किया। हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती की श्रीमती अवनी लुकतुके ने संक्षेप में समिति के कार्य का परिचय कराया।

क्षणिकाएं

१. सनातन संस्था के ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

२. कुलदेवता का नामजप कैसे करें, इस संदर्भ में अनेक लोगों ने शंकानिरसन करा लिया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News