Menu Close

देश में धर्मनिरपेक्षता के नामपर हिन्दुओं के साथ अन्याय ! – श्री. विश्‍वनाथ कुलकर्णी, हिन्दू जनजागृति समिति

होलापुर (शिवपुर) (उत्तर प्रदेश) में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ का आयोजन

वाराणसी : कश्मीर से ४.५ लाख हिन्दुओं को अपने ही देश में विस्थापित होना पडा ! ऐसा होते हुए भी म्यानमार के २३ सहस्र मुसलमान जम्मू में रह रहे हैं। हज यात्रा के लिए शासन की ओर से करोडों रुपए का अनुदान दिया जाता है, तो विंध्याचल में नवरात्रि के मेले में आनेवाले यात्रियों के टिकटोंपर अधिभार लगाया जाता है ! यह तो धर्मनिरपेक्षता के नामपर हिन्दुओं के साथ हो रहा अन्याय है। अतः हिन्दुओं को जागृत हो जाना चाहिए और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु प्रयास करने चाहिए ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विश्‍वनाथ कुलकर्णी ने होलापुर (शिवपुर) के श्री बंधेबीर हनुमान मंदिर में आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा को संबोधित करते हुए ऐसा प्रतिपादित किया।

इस सभा में श्री श्री १०८ संत शरणदास मौनी महाराज की वंदनीय उपस्थिति रही !

सनातन संस्था की श्रीमती प्राची जुवेकर ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि, ‘साधना करने से हमें चिरंतन आनंद की प्राप्ति हो सकती है !’

क्षणचित्र

१. होलापुर के धर्मप्रेमी श्री. राकेशचंद्र पाठक ने इस सभा हेतु बहुमोल सहायता की !

२. सभा के समापन के पश्‍चात चर्चा करते समय हिन्दू जागरण मंच के श्री. रवी श्रीवास्तव ने अपनी अनुभूति कथन करते हुए कहा कि, ‘सनातन संस्था के मार्गदर्शनानुसार पूजाघर की रचना करने से हमारे घर के पूरे वातावरण में ही परिवर्तन आया है ! हमारे घर में आनेवाले परिजनों को भी इसका अनुभव हो रहा है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News