Menu Close

शत्रुराष्ट्र चीन के वस्तुओं पर बहिष्कार डालने की शपथ लेकर अपना राष्ट्राभिमान जागृत रखें !

अंधेरी (पू.) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी हिन्दू

मुंबई : अंधेरी (पू.) रेल्वे स्थानक के बाहर लेफ्टनंट सचिन मिरजकर चौक में ७ अक्तूबर के दिन दोपहर ४.३० से सायंकाल ६.०० बजे तक राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन का आयोजन किया गया था। उस समय कुछ मांगे की गई।

वे मांगे इस प्रकार हैं,

‘शत्रुराष्ट्र चीन के वस्तुओं पर बहिष्कार डालने की शपथ लेकर अपना राष्ट्राभिमान जागृत रखें, भारत की सुरक्षा हेतु घातक ऐसे रोहिंग्या मुसलमानों को देश में आश्रय न दें, सिंहगड के निर्माणकार्य में करोडों रुपयों का भ्रष्टाचार करनेवाले अपराधियों पर कडी कार्रवाई कर सिंहगड का निर्माण कार्य प्रामाणिक तथा तज्ञ ठेकेदारों से करवाए’

इस आंदोलन में श्री स्वामी समर्थ सेवा परिवार, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विहिंप, वीर सेना, सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति ये संघटन तथा भाजपा के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे। साथ ही आंदोलन के समय अनेक राष्ट्रप्रेमी नागरिक तथा हिन्दू बांधव इस आंदोलन में उत्स्फूर्तरूप से सम्मिलित हुए !

आंदोलन स्थल पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान को सैंकड़ो नागरिकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News