Menu Close

चिनी पटाखे तथा हिन्दू देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के चित्रवाले पटाखों का विक्रय करनेवालों पर कार्रवाई करें – पुणे में ज्ञापन प्रस्तुति

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुलिस तथा प्रशासन को ज्ञापन

पुणे : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पुलिस प्रशासन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापनद्वारा यह मांग की गई कि, ‘दिवाली के समय चिनी पटाखों के साथ हिन्दू देवता तथा राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले पटाखों का विक्रय करनेवाले विक्रेताओं पर कार्रवाई करें !’

निवासी जिलाधिकारी श्री. राजेंद्र मुठे, विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक श्री. भट, दत्तवाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. अनिल पाटिल, स्वारगेट पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक श्री. भगवान गुरव, सिंहगड मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. विष्णु जगताप, महानगरपालिका के प्रशासन अधिकारी श्री. आशिष महाडदडकर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

श्री. अनिल पाटिल तथा श्री. विष्णु जगतापद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंने इस संदर्भ मे परिपत्रक प्रकाशित करने का आश्वासन भी दिया !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News