Menu Close

देवताओं के चित्र रहनेवाले तथा चीनी पटाखों पर प्रतिबंध लगाएं – हिन्दू जनजागृति समिति

सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन द्वारा मांग

शासन से प्रतिवर्ष ऐसी मांग क्यों करनी पडती है ? चीनी पटाखें प्रदूषणकारी है; इसलिए उनपर प्रतिबंध लगा ही देना चाहिए, यह शासन के ध्यान में क्यों नहीं आता ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) : दीपावली के उपलक्ष्य में चीनी पटाखों का अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा है, साथ ही पटाखों के आवरण पर हिन्दू देवताएं एवं राष्ट्रपुरुषों के चित्र अंकित किए जाते हैं। इस कारण देवताएं एवं राष्ट्रपुरुषों का अनादर हो रहा है और उससे करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने के साथ ही राष्ट्रीय अस्मिता पर आघात हो रहे हैं । अतः शासन ऐसे पटाखों का उत्पादन एवं विक्रय पर रोक लगाए। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सिंधुदुर्ग जिले में पुलिस प्रशासन, प्रशासनिक अधिकारी एवं लोकप्रतिनिधियों से ज्ञापनों के माध्यम से ये मांग की गई हैं !

मालवण में ज्ञापन का स्वीकार करते हुए नगरसेवक श्री. दीपक पाटकर (१), उनकी दाईं ओर नगरसेवक श्री. मंदार केणी (२), नगरसेवक श्री. जगदीश गावकर (३) एवं हिंदुत्वनिष्ठ

मालवण : यहां के तहसिलदार, श्री. समीर घारे, पुलिस निरीक्षक श्री. अरविंद बोडके, पार्षद श्री. मंदार केणी, श्री. दीपक पाटकर, श्री. जगदीश गावकर को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए।

इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री शिवाजी देसाई, मधुसूदन सारंग, रत्नाकर कोळंबकर, शिरीष नाईक, प्रकाश कदम एवं लक्ष्मण कुर्ले आदि उपस्थित थे।

कणकवली में ज्ञापन का स्वीकार करती हुई उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती पद्मजा चव्हाण एवं हिंदुत्वनिष्ठ

कणकवली : यहां की उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती पद्मजा चव्हाण एवं तहसिलदार श्रीमती वैशाली माने को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए।

इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री नंदू आरोलकर, पाटणकर गुरुजी, दिगंबर पाटिल, सचिन तेजसिंह, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. श्रीधर मुसळे एवं सनातन संस्था के श्री. जयवंत सामंत उपस्थित थे।

सावंतवाडी : यहां के तहसिलदार श्री. सतीश कदम एवं सहायक पुलिस निरीक्षक श्री. अरुण जाधव को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर श्री. सीताराम म्हापणकर, दैनिक सनातन प्रभात के पाठक श्री. शरद परब, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. चंद्रकांत बिले, पूर्व प्रधानाध्यापक श्री. अंकुश गवस, सनातन संस्था के श्री. शंकर निकम एवं हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता श्री. वैभव चव्हाण आदि उपस्थित थे।

देवगड : यहां के नायब तहसिलदार श्री. गोविंद सावंत एवं पुलिस उपनिरीक्षक श्री. गोविंद वारंग को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंद मोंडकर, सनातन संस्था के सर्वश्री अनिरुद्ध दहिबावकर, विजय पवार, अशोक करंगुटकर एवं श्रीमती शीतल पाटिल आदि उपस्थित थीं।

कुडाळ : यहां के तहसिलदार श्री. अजय म. घोळवे एवं पुलिस निरीक्षक श्री. अविनाश भोसले को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ आधुनिक वैद्य किरण हिरजे, आधुनिक वैद्य संजय सामंत, वैद्य सुविनय दामले, सर्वश्री पप्पू गावडे, परशराम वेंगुर्लेकर, नितीन सडवेलकर, अभिजीत हडकर, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री आनंद नाईक, संतोष गावडे, संजय गावडे, वासुदेव तेंडोलकर एवं श्रीमती नीलिमा सामंत आदि उपस्थित थीं।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News