कार्यकारी अभियंता ने कार्यक्रम रद्द करने के विषय में आयोजकों को पत्र दिया
सांगवी (पिंपरी-चिंचवड, जनपद पुणे, महाराष्ट्र) : बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के तीव्र विरोध के कारण सांगवी में ईसाई धर्मप्रसारकों की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘मुक्ति महोत्सव’ रद्द होने की दिशा में है । (लोगों को हिन्दुआें की देवताएं अथवा चंदन का तिलक नहीं बचाएगा, अपितु ईसा मसी ही बचाएगा । गीता, योग, साथ ही सूर्यनमस्कार सैतान हैं, इस प्रकार से हिन्दूद्वेष से युक्त वक्तव्य देनेवाले ईसाई मिशनरी लाजरूस के कार्यक्रम को संगठितरूप से विरोध कर उसे रद्द करने हेतु प्रयास करनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठों का अभिनंदन ! सर्वत्र के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु संगठितरूप से इस प्रकार से कार्य करना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
१. इस कार्यक्रम में हिन्दूद्वेषी वक्तव्य देनेवाले तथा धर्मपरिवर्तन का आरोप लगनेवाले ईसाई मिशनारी मोहन लाजरूस आनेवाले हैं, यह हिन्दुत्वनिष्ठों को ज्ञात होनेपर उन्होंने इसके विरुद्ध पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया था ।
२. तत्पशात हिन्दुत्वनिष्ठों ने जिस प्रांगणपर यह कार्यक्रम होनेवाला था, उस सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को इस कार्यक्रम के आयोजकों के पास कार्यक्रम के लिए पुलिस प्रशासन की अनुमति न होने के विषय में तथा इसके लिए हिन्दुत्वनिष्ठों के विरोध के विषय में अवगत कराया । तत्पशात कार्यकारी अभियंता ने कार्यक्रम को रद्द किया जाए, इस आशय का पत्र दिया । (पुलिस प्रशासन की अनुमति के विना ही अधिकारियों ने आंखे बंद कर इस कार्यक्रम के लिए कैसे अनुमति दी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
कार्यक्रम का रद्द होना, हिन्दुत्वनिष्ठों की विजय ! – श्री. कुणाल साठे, बजरंग दल
स्थानीय हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन और उनमें बडी संख्या में कार्यरत धर्माभिमानी युवकों के कारण ही कार्यकारी अभियंता ने इस कार्यक्रम को रद्द करने के विषय में पत्र दिया । विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन इस कार्यक्रम के विरुद्ध संगठितरूप से खडी रहीं । इस कार्यक्रम का रद्द होना, हिन्दुत्वनिष्ठों की विजय है । पुलिस प्रशासन भी इस कार्यक्रम के कारण विधि एवं व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं देगी, यह हमारा दृढ विश्वास है ।
ईश्वर की कृपा के कारण ही यह सब संभव हो सका ! – नितीन वटकर, विश्व हिन्दू परिषद
सभी हिन्दुत्वनिष्ठों ने एकत्रित होकर कार्यक्रम का विरोध किया । ईश्वरीय अधिष्ठान एवं कृपा के कारण ही यह संभव हो सकता । यह कार्यक्रम न हो; इसके लिए हम समीक्षा कर रहे हैं ।
कार्यक्रम के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने का प्रयास करेंगे ! – जयकुमार पौल, युनाईटेड ख्रिश्चन फेलोशिप, पुणे
इस प्रांगण में कार्यक्रम लेने हेतु हमें इसके पहले ही अनुमति प्राप्त हो चुकी है । कार्यकारी अभियंता द्वारा हमें इस कार्यक्रम को रद्द करने हेतु केवल अनुरोध ही किया है । अब पुलिस प्रशासन से अनुमति प्राप्त हो; इसके लिए हम प्रयास करेंगे । (पुलिस प्रशासन की विना अनुमति के ही विविध स्थानोंपर कार्यक्रम का विज्ञापन करनेवाले फलक लगा गए थे और प्रसार भी किया गया था । पुलिस प्रशासन इस प्रकार से अवैध कृत्य करनेवाले संबंधित आयोजकों के विरुद्ध कार्यवाही करे, यह हिन्दुत्वनिष्ठों की अपेक्षा है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) यह कार्यक्रम धर्मपरिवर्तन हेतु होने का हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की अवधारणा है, हम उसे दूर करने का प्रयास करेंगे । (जिनपर धर्मपरिवर्तन के आरोप लगाए जाते हैं, उस मोहन लाजरूस को इस कार्यक्रम में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में आमंत्रित किया गया था । इससे यह कार्यक्रम धर्मपरिवर्तन के लिए ही था, यह सिद्ध होता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात