Menu Close

भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए ! – श्री. योगेश मालोकार, हिन्दू जनजागृति समिति

नागपुर में हिन्दू धर्मजागृति सभा

श्री. योगेश मालोकार एवं श्रीमती भार्गवी क्षीरसागर

नागपुर : भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए; क्योंकि भारत में १०० कोटि से भी अधिक हिन्दू हैं । ऐसा होनेपर भी भारत को हिन्दू राष्ट्र क्यों नहीं कहा जाता ? हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. योगेश मालोकार ने ऐसा प्रतिपादित किया । काटोल तहसील के श्री समर्थ स्वामी पुरुषोत्तम महाराज देवस्थान में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया था । रणरागिनी शाखा की श्रीमती भार्गवी क्षीरसागर ने अपने मार्गदर्शन में स्वसंरक्षण प्रशिक्षण का महत्त्व विशद किया ।

सभा के माध्यम से धर्मशिक्षा का महत्त्व ध्यान में आ गया ! – श्रीमती मुलमुले, पूर्व पार्षद, काटोल

धर्मशिक्षा का दायित्व हमारा ही है; परंतु यह विषय हिन्दुआें की समझ में नहीं आता और वो उसे महत्त्व भी नहीं देते । इस सभा के माध्यम से धर्मशिक्षा का महत्त्व मेरी समझ में आ गया । धर्मशिक्षा लेना समय की मांग है ।

क्षणचित्र

धर्माभिमानी महिलाआें ने समिति के अगले कार्यक्रमों में भी अन्य महिलाआें को साथ लेकर भाग लेने हेतु प्रयास करने का आश्‍वासन दिया ।

सहयोग

१. श्री समर्थ स्वामी पुुरुषोत्तम महाराज देवस्थान, काटोल के न्यासी श्री. बाबासाहेब गाडगे ने सभा हेतु देवस्थान के सभागार को निःशुल्क उपलब्ध करवा दिया ।
२. श्री. दिलीप सुतोणे ने पटल, आसंदियां, पर्दे निःशुल्क उपलब्ध करवा दिए ।
३. धर्माभिमानी श्री. जितेंद्र तुपकर ने स्थानीय प्रसार में सहायता की ।
४. श्रीमती जाह्नवी देशमुख के पास २५ महिलाआें का समूह है । उन्होंने कहा कि आप समिति के कार्यक्रमों का आयोजन कीजिए, उसके लिए हम हमारी समूह के अतिरिक्त अन्य महिलाआें को भी एकत्रित करेंगे ।
५. काटोल नगर के धर्माभिमानी श्री. ओमप्रकाश जैसवाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती अनिता जैसवाल ने स्वयंस्फूर्ति से साधकों के रात के भोजन का प्रबंध किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News