यवतमाळ (महाराष्ट्र) : यहां से निकट तिवसा गांव में १२ नवंबर को हिन्दू धर्मजागृति सभा संपन्न हुई। स्थानीय युवकोंद्वारा इस सभा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ। सभा में श्री. मंगेश खांदेल ने मार्गदर्शन किया। इस सभा के कारण यहां के युवकों में उत्साह का संचार हुआ। इस सभा में आज की सामाजिक, राष्ट्रीय एवं धार्मिक स्थिति के संदर्भ में बताया गया, साथ ही पुरोगामियों की हत्याओं के प्रकरण में सनातन संस्था पर लगाए जा रहे झूठे एवं आधारहीन आरोपों के संदर्भ में अवगत कराया गया। उपस्थित सभी को ‘धर्माचार एवं साधना का महत्त्व’ यह विषय बहुत अच्छा लगा।
सभा के कारण युवकों को राष्ट्र-धर्म की रक्षा हेतु प्रेरणा मिली ! – सरपंच, तिवसा
सभा के पश्चात तिवसा गांव की सरपंच कु. रानी नारायण राठौड ने कहा, ‘‘इस धर्मजागृति सभा के कारण हमारे गांव के युवकों को राष्ट्र-धर्म की रक्षा हेतु प्रेरणा मिली !’’ गांव के पूर्व सरपंच श्री. श्रावण पवार ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा कर समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। इस सभा में १५० से भी अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात