Menu Close

सबका उत्कर्ष करनेवाला ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने की शपथ लें ! – श्री. गोविंद चोडणकर, हिन्दू जनजागृति समिति

गोवा राज्य में भी हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मजागृति सभाओं का सत्र आरंभ !

नेवरा (गोवा) : २६ नवंबर को सायं समय यहां के श्री महालक्ष्मी मंदिर में गोवा के नूतन सत्र का आरंभ हुआ। इस सभा में प्रमुख वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गोविंद चोडणकर ने आवाहन किया कि, भ्रष्टाचारी, निरर्थक एवं अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण हेतु हिन्दुओं पर अन्याय करनेवाला धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र परिवर्तित कर सबका उत्कर्ष करनेवाला कल्याणकारी ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने की शपथ लें ! इस अवसर पर व्यासपीठ पर सनातन संस्था की कु. संगीता नाईक उपस्थित थीं।

श्री. चोडणकर ने आगे कहा कि, आज २६/११ का काला दिवस याद आता है। पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने इसी दिन आक्रमण किया। ऐसा आतंकवाद कैसे समाप्त करें, इसकी शिक्षा हमें छत्रपति शिवाजी महाराज ने ४०० साल पहले ही दे रखी है ! प्रतापगढ के तलहटी में शिवाजी महाराज ने आतंकवाद समाप्त किया। हम उनके वारिस हैं। इसलिए आनेवाले समय में आतंकवाद से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यकता केवल अपने में छत्रपति शिवाजी महाराज का तेज जागृत करने की है ! ऐसा धर्मतेज जगा कर हम ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु प्रयासरत रहेंगे !

कु. संगीता नाईक ने हिन्दू राष्ट्र के लिए सनातन संस्था की लगन तथा संस्था के राजनितिज्ञ, जांचतंत्र, आधुनिकतावादी एवं बुद्धिवादियोंद्वारा हो रहे छल के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इतना विरोध होते हुए भी ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु सनातन संस्था कार्यरत है ! ईश्‍वर के आशीर्वाद एवं संतों के संकल्प से ‘हिन्दू राष्ट्र’ निश्चित ही स्थापित होगा। हम सभी को केवल धर्माचरण कर इस धर्मसंस्थापना के कार्य में सम्मिलित होने की आवश्यकता है !

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *