Menu Close

हिन्दुओं के लिए कानून और अन्य धर्मियों को फायदे, इस स्थिति में परिवर्तन लाने हेतु हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता ! – नरेंद्र सुर्वे

धर्म परिवर्तन एवं लव जिहाद के विरोध में अंधेरी (मुंबई) की हिन्दू धर्मजागृति सभा में धर्मप्रेमी हुए संगठित !

अंधेरी (मुंबई) : विधि का उल्लंघन करनेवाले हिन्दुआें को प्रत्येक बार विधि की लाठी दिखाई जाती है और विधि को तोडनेवाले अन्य धर्मियों को सदैव ही सुविधाएं दी जाती हैं । इसका अर्थ हिन्दुआें के लिए विधि और अन्य धर्मियों के लिए लाभ, ऐसा ही हुआ । इस स्थिति में परिवर्तन लाने हेतु हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता है । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नरेंद्र सुर्वे ने ऐसा प्रतिपादित किया । समिति की ओर से २ दिसंबर को क्रांतिवीर लहुजी साळवेनगर प्रांगण में सायंकाल ५.३० बजे आयोजित की गई हिन्दू धर्मजागृति सभा में वे बोल रहे थे । इस सभा में अधिकांश धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

यहां के साप्ताहिक सनातन प्रभात के पाठक श्री. मारूति सूर्यवंशी ने सभा हेतु जगह निःशुल्क उपलब्ध करवार्इ । साथ ही धर्माभिमानी श्री. वसंत दहिफळे ने ध्वनियंत्र निःशुल्क उपलब्ध करवाकर प्रचारकार्य में भी भाग लिया । सभा के पश्‍चात धर्मप्रेमियों ने उनके परिसर में धर्मशिक्षावर्ग की मांग की । (धर्मकार्य में यथाशक्ति भाग लेनेवाले हिन्दू बंधुआें का अभिनंदन ! समस्त हिन्दुआें को इसका आदर्श सामने रखकर धर्मकार्य हेतु नियमितरूप से समय देना चाहिए । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करने हेतु हिन्दू, आध्यात्मिक बल प्राप्त करें ! – श्रीमती नयना भगत, प्रवक्ता, सनातन संस्था

हिन्दुआें को कुलदेवता एवं श्री गुरुदेव दत्त का नियमितरूप से नामजप करना चाहए । केवल भौतिक सुख के पीछे न भागकर साधना कर शाश्‍वत आनंद प्राप्त करना चाि हए । छत्रपति शिवाजी महाराज ने कुलदेवता की उपासना कर हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना की । उसी प्रकार हिन्दुआें को आध्यात्मिक बल प्राप्त कर लेना चाहिए ।

धर्मप्रेमियों ने कहा . . .

१. श्री. मारूति सूर्यवंशी, पाठक साप्ताहिक सनातन प्रभात : साप्ताहिक सनातन प्रभात के माध्यम से मुझे समिति के धर्मकार्य में सम्मिलित होने का अवसर मिला, इसका आनंद लग रहा है ।

२. श्री. देवराव शिंदे (आयु ९० वर्ष) : हिन्दू धर्मपर हो रहे आघातों को देखकर मन आगबबूला हो जाता है । इन आघातों के विरुद्ध समिति जो कार्य कर रही है, वह मुझे बहुत अच्छा लगा ।

३. एक धर्मप्रेमी महिला : हमारे विभाग में धर्मसभा लेकर हमें धर्म एवं राष्ट्र के संबंध में अनेक महत्त्वपूर्ण विषयों की जानकारी देने के लिए समिति के प्रति आभार !

४. एक भाजपा कार्यकर्ता : समिति का धर्मजागृति का कार्य प्रशंसनीय है । मैं इस कार्य हेतु सदैव सिद्ध हूं ।

अगले कार्य हेतु एकत्रित होंगे !

धर्मप्रेमियों ने अगले कार्य की दिशा सुनिश्‍चित करने हेतु ५ दिसंबर के सायंकाल ७.३० बजे सभास्थलपर ही एकत्रित होने का निर्णय किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News