Menu Close

हिन्दू युवकों ने असीम शौर्य दिखाने की आवश्यकता है ! – श्री. प्रसाद वडके, हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘शौर्य जागरण’ इस विषय पर व्याख्यान

कार्यक्रम में उपस्थित धर्माभिमानी

कल्याण : हिन्दू राष्ट्र कोई सपना नहीं, अपितु वह एक संकल्प है और यह संकल्प साक्षात ईश्‍वर का है ! हिन्दू युवकों ने साधना कर तथा संघटन बनाकर असीम शौर्य दिखाने की आवश्यकता है। हिन्दुओं का इतिहास शौर्य का है ! शौर्य एवं पराक्रम का यह इतिहास हमारे लिए केवल पढने के लिए नहीं है, अपितु उससे प्रेरणा लेकर उसे आचरण में लाने हेतु है। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद वडके ने कल्याण जिला परिषदद्वारा संचालित पिसावली गांव के मराठी विद्यालय के प्रांगण में आयोजित शौर्य जागरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐसा प्रतिपादित किया। १०० से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।

श्री. वडके ने आगे कहा, ‘‘भगवान श्रीकृष्ण ने रणभूमि में भगवद्गीता विशद की है। श्रीराम को भी युद्ध के बिना राज्य नहीं मिला। प्रायः रामभक्तों को आज के राज्यकर्ताओं के माध्यम से हिन्दू राष्ट्र मिलेगा, इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लक्ष्य को सामने रखकर संघटित होकर शौर्य प्रशिक्षण हेतु प्रयास करने चाहिए !

सम्मिलित संघटन एवं राजनीतिक दल

हिन्दू राष्ट्र सेना, सह्याद्री प्रतिष्ठान, श्री शिवप्रतिष्ठान, शिवशाही प्रतिष्ठान, अखंड हिन्दू, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिवसेना, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, विश्‍व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति

क्षणचित्र

१. सभी ने लाठी के प्रत्याक्षिकों को उत्स्फूर्तता से प्रतिसाद दिया !

२. सभी ने चलचित्र ‘पद्मावती’ के विरोध में चलाए जानेवाले आंदोलन में सम्मिलित होने की सिद्धता दर्शाई !

३. आसपास के २ गांवों से स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग की मांग की गई !

४. हिन्दू राष्ट्र सेना के श्री. आशिष पांडे ने सभा के आयोजन में प्रधानता ली !

५. कार्यक्रम के अंत में श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से एक छोटे बच्चे ने ध्येयमंत्र का गायन किया।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *