Menu Close

‘लव्ह जिहाद’ के संदर्भ में हर घर में जनजागृति करना आवश्यक – कु. रसिका वरूडकर, शिवव्याख्याती

मानखुर्द में शिवपुत्र युवा प्रतिष्ठान एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त विद्यमान में धर्मजागृति सभा तथा शिवभक्त मेला !

सभा के लिए उपस्थित धर्माभिमानी तथा शिवभक्त

नई मुंबई : शिवपुत्र युवा प्रतिष्ठान तथा हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त विद्यमान में धर्मजागृति सभा तथा शिवभक्त मेला महाराष्ट्र नगर, मानखुर्द के छत्रपति शिवाजी महाराज प्रांगण में आयोजित किया गया था। उस समय प्रमुख अतिथि के रूप में शिवव्याख्याती कु. रसिका वरूडकर वक्तव्य कर रही थी। अपने वक्तव्य में उन्होंने ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘लव्ह जिहाद की समस्या प्रतिदिन उग्र रूप धारण कर रही है ! सहस्त्रो हिन्दू युवतियां इसका शिकार हो रही हैं। अकेले सोलापुर जिला में ७२ सहस्र युवतियां लव्ह जिहाद का शिकार हुई हैं। ‘लव्ह जिहाद’ केवल हिन्दू युवतियों तक ही सीमित नहीं है, तो हिन्दू युवक भी इसका शिकार हो रहे हैं। अनेक हिन्दू युवकों को बलपूर्वक मुसलमान बनाया जा रहा है। अतः लव्ह जिहाद के संदर्भ में हर घर में जागृति करना आवश्यक है !’

उस समय व्यासपीठ पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद वडके, शिवसेना नगरसेविका श्रीमती ऋतुजा तारी, समाजसेवक श्री. हृदयनाथ तारी उपस्थित थे।

छत्रपति शिवाजी महाराज तथा छत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार समर्पित कर तथा प्रेरणामंत्र से सभा प्रारंभ हुई। इस सभा के लिए २०० से भी अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे। यह सभा संपन्न होने के लिए श्री. किरण कदम, श्री. सुनील डांगरे तथा शिवपुत्र युवा प्रतिष्ठान के कार्यकर्ताओं ने विशेष परिश्रम किए।

कु. रसिका वरूडकर

कु. रसिका वरूडकर ने आगे कहा कि, ‘हिन्दू युवतियां तथा युवक लव्ह जिहाद का शिकार होने का कारण यह है कि, ‘हिन्दुओं में धर्मशिक्षा का अभाव है। अन्य पंथीय उनके युवकों को धर्मशिक्षण देते हैं। हिन्दू युवक अब ख्रिसमस आने पर लाचार होकर उनकी टोपियां पहनकर ईसाई त्योहार मनाएंगे ! हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देकर उनमें जनजागृति करना आवश्यक है। अतएव युवकों ने सप्ताह में न्यूनतम एक घंटा धर्मशिक्षा प्राप्त करने के लिए व्यतित करना आवश्यक है !’’

मार्गदर्शन करते हुए श्री. प्रसाद वडके

श्री. प्रसाद वडके ने कहा कि, ‘‘मंदिरों का सरकारीकरण, देवताओं का अनादर, राष्ट्रपुरुषों के इतिहास का अनादर, धर्मपरिवर्तन, बांग्लादेशी घुसपैठ, बढता हुआ आतंकवाद आदि समस्याएं हिन्दुओं के सामने आ पड़ी हैं। उन पर एक ही उपाय है, सभी हिन्दुओं ने सतर्क रहकर धर्मशिक्षित होना आवश्यक है !’’

समाजसेवक श्री. हृदयनाथ तारी ने यह आश्वासन दिया कि, ‘हम सभी भगवे ध्वज के पाईक हैं, ‘हिन्दुत्व के कार्य के लिए निरतंर सहकार्य करते रहेंगे !’ उस समय श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. पृथ्वीराज सरगर ने छत्रपति संभाजी महाराज के हत्या का समाचार पद्यपंक्ति में प्रस्तुत किया। अन्य कार्यकर्ताओं ने रायगड किले पर ३२ मण ‘सुवर्ण सिंहासन’ पुनर्स्थापित करने महत्त्व बताया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News