ग्रामवासियों ने ढोल ताशों के साथ सभी को दिया ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ का निमंत्रण !
पेण (जिला रायगढ, महाराष्ट्र) : यहां के पडखळ गांव में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया। सभा के पहले दिन ग्रामवासियों की ओर से सभी को सभा का निमंत्रण ढोल ताशों के साथ दिया गया। सभा में गांव के १८० से भी अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे !
इस अवसर पर समिति की ओर से आधुनिक वैद्य उदय धुरी तथा सनातन संस्था की श्रीमती नंदिनी सुर्वे ने सभा को संबोधित किया।
सभा का आयोजन, साथ ही भोजन, निवास व्यवस्था हेतु पंचायत समिति के सदस्य श्री. राजेश मोकल, डोलवी की सरपंचा श्रीमती वनिता म्हात्रे, रायगढ भूषण पुरस्कार प्राप्त ज्योतिषाचार्य श्री. मारुति म्हात्रे, मंदिर के न्यासी श्री. बळीराम म्हात्रे एवं श्रीमती पुष्पा म्हात्रे ने सहायता की। सभा के पश्चात १९ दिसंबर को यहां के हनुमानजी के मंदिर में आढावा बैठक का आयोजन किया गया है।
क्षणचित्र : ‘फेसबुक लाईव्ह’ के माध्यम से किए गए सीधे प्रसारण के कारण ८ सहस्र से भी अधिक लोगोंतक सभा का विषय पहुंचा तथा १६०० से भी अधिक लोगों ने इस सभा को देखा !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात