Menu Close

हिन्दुओं, मंदिरों की रक्षा करने हेतु संघटित हों – श्री. सतीश कोचरेकर, प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

श्री. सतीश कोचरेकर

नई मुंबई : जुईनगर के श्री स्वामी समर्थ मठ न्यास, सेक्टर २५ में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित की गई धर्मसभा में समिति के प्रवक्ता श्री. सतीश कोचरेकर वक्तव्य कर रहे थे।

अपने वक्तव्य में उन्होंने ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘आज महाराष्ट्र में न्यायालय का आदेश है, ऐसे बताकर सभी महापालिकाओंद्वारा हिन्दुओं के मंदिरों को अवैध ठहरा कर गिराया जा रहा हैं, इसके विपरीत अल्पसंख्यकों के प्रार्थनास्थलों को छूनें का साहस प्रशासन में नहीं है ! यह देश प्रथम हिन्दुओं का है। यहां के मंदिरों की रक्षा करने का दायित्व हमारा है। उसके लिए हिन्दुओं को संघटित होना चाहिए !’

३०० से भी अधिक हिन्दुओं ने इस धर्मसभा का लाभ उठाया।

क्षणिकाएं : श्री स्वामी समर्थ न्यास के संस्थापक अध्यक्ष श्री. संतोष सुतार ने समिति के धर्मसभा की प्रशंसा की। उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘इस प्रकार की सभा, साथ ही धर्म एवं अध्यात्म का पक्ष प्रस्तुत करनेवाले वक्ताओं की आवश्यकता है !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News