Menu Close

फलटण (जिला सातारा) में विविध मांगों को लेकर ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

फलटण में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी हिन्दू

फलटण (जिला सातारा, महाराष्ट्र) : समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से यहां पर २३ दिसंबर को विविध मांगों को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया।

इस आंदोलन में रानी पद्मावती का अनादर करनेवाले चलचित्र ‘पद्मावती’पर प्रतिबंध लगे, भारतीय सैनिकों पर पथराव करनेवाले कश्मीरी युवकों पर प्रविष्ट अभियोगों को वापस न लिया जाए, साथ ही पटाखों पर शाश्‍वत रूप से प्रतिबंध लगे, ये मांगें की गईं।

इस समय हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती सुधा घाटगे सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने मनोगत व्यक्त किए। इस अवसर पर सर्वश्री आशिष कापसे, अभिजीत कापसे, सुहास काशिद, संदीप काशिद, अभिजीत ओजर्डे, श्रीमती शैलजा देशपांडे, श्रीमती चारुशीला क्षीरसागर सहित बडी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

विशेषतापूर्ण : आंदोलनस्थल पर एक गाय और उसका बछडा एक साथ २०-२५ मिनट तक खडे थे। इस गाय का एक पैर क्षतिग्रस्त था !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News