Menu Close

पश्चिम बंगाल : स्वसुरक्षा हेतु बजरंग दल ने युवाआें को दिया सैनिकी प्रशिक्षण

पश्चिम बंगाल में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की युवा ईकाई बजरंग दल ने युवाओं को सैनिकी प्रशिक्षण दिया गया। दक्षिणी परगना जिले में युवाओं को इसके तहत तलवार और राइफल जैसे हथियार चलाना सिखाया गया। पूरे दक्षिण बंगाल से इस शिविर में कुल १७० युवाओं ने हिस्सा लिया, जिन्हें यहां स्वसुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया । बजरंग दल ने यह शौर्य प्रशिक्षण शिविर सुंदरबन के कुलताली ब्लॉक स्थित एक विद्यालय में आयोजित कराया था, जो १७ दिसंबर से २३ दिसंबर के बीच चला था। दक्षिण बंगाल में विहिंप के सहायक सचिव ने इस बारे में कहा, ‘ऐसे शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वसुरक्षा का प्रशिक्षण देना है ताकि वे अपने ऊपर होने वाले बाहरी और आंतरिक आक्रमणों से खुद को बचा सकें, जो किसी समुदाय या अन्य देश की ओर से किए जा सकते हैं।”

विहिंप कार्यकर्ता मदन ज्ञान ने आगे इस बाबत बताया कि, ऐसे शिविर हर साल लगते हैं। जिलों में लगने वाले छोटे शिविर से सबसे अच्छे उम्मीदवार चुने जाते हैं, जिन्हें राज्य स्तर के शिविर में प्रशिक्षण दिया जाता है, जो कि इसी महीने सुंदरबन क्षेत्र में हुआ था।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *