Menu Close

रामराज्य का आनंद एवं अनुभव प्राप्त करानेवाले हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का संकल्प करेंगे – श्री. राहुल कदम, हिन्दू जनजागृति समिति

आळसंद (विटा, जिला सांगली, महाराष्ट्र) में हिन्दू धर्मजागृति सभा

आळसंद (विटा) : स्वातंत्रता के पश्‍चात कांग्रेसी नेताओंद्वारा हम पर थोपा गया धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र झूठा है ! इस धर्मनिरपेक्षता के कारण हिन्दुओं को कोई लाभ नहीं मिला। १०० करोड़ की बडी संख्यावाले हिन्दुओं का इस पृथ्वी पर एक भी हिन्दू राष्ट्र अस्तित्व में नहीं है ! इसीलिए रामराज्य का आनंद तथा अनुभव प्राप्त करानेवाले हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का संकल्प करेंगे ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राहुल कदम ने ऐसा प्रतिपादित किया। यहां ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ के जयघोष में संपन्न हिन्दू धर्मजागृति सभा को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे।

सभा का प्रारंभ दीपप्रज्वलन कर तथा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमापूजन के साथ किया गया। इस सभा में प.पू. ईश्‍वरबुवा रामदासी उपाख्य दादा महाराज की वंदनीय उपस्थिति रही। इस सभा में २५० से भी अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे। रणरागिणी शाखा की कु. प्रतिभा तावरे ने स्वसंरक्षण प्रशिक्षण की आवश्यकता को विशद किया।

क्षणचित्र

१. सभा के आधा घंटा पहले से ही ८ से १० छोटे बच्चे स्वयंस्फूर्ति से छत्रपति शिवाजी महाराज का जयघोष कर रहे थे !

२. सभा में युवक तथा महिलाओं की लक्षणीय उपस्थिति थी !

३. आळसंद के शिवगर्जना शिवजयंती मंडल एवं दुर्गामाता उत्सव मंडल के कार्यकर्ताओं ने सभा को सफल होने हेतु विशेष प्रयास किए !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News