Menu Close

तेलंगाना : ऐतुपामुला (भाग्यनगर) की हिन्दू धर्मजागृति सभा में हिन्दुओंद्वारा हिन्दू एकता का संकल्प !

भाग्यनगर : नाल्लागोंडा जिले के ऐतुमापुला में २९ दिसंबर को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा में उपस्थित हिन्दुओं ने हिन्दू एकता का संकल्प किया ! नाकिरेकल गांव में हाल ही में आयोजित की गई हिन्दू धर्मजागृति सभा में ऐतुपामुला गांव के कुछ युवक सम्मिलित हुए थे। इन युवकों ने इस सभा से प्रेरणा लेकर ऐतुपामुला गांव में हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन किया !

इस सभा में १२० धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित थे। सभा के पहले गांव के युवकों ने पूरे गांव में वाहनफेरी निकाली। इससे गांव में उत्साह का वातावरण बना ! सभा को संबोधित करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. चेतन जनार्दन ने ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन करते हुए कहा, ‘‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। हिन्दू राष्ट्र में ही सभी समस्याओं का समाधान होकर हम शांतिपूर्ण जीवन जी सकते हैं !’’

इस अवसर पर रणरागिणी शाखा की श्रीमती विनुथा शेट्टी ने ‘पाश्‍चात्त्य संस्कृति का अंधानुकरण, धर्मशिक्षा एवं शौर्यजागरण की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News