Menu Close

अकोला (महाराष्ट्र) में हिन्दू धर्मजागृति सभा !

अकोला : यहां के हनुमान मंदिर कापशी तलाव में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया था। सभा के लिए २५० धर्माभिमानियों की उपस्थिति रही। समिति के श्री. धीरज राऊत तथा रणरागिणी शाखा की श्रीमती माधुरी मोरे ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया। समिति के श्री. नरेश कोपेकर ने शंखनाद कर धर्मसभा का शुभारंभ किया। उपस्थित मान्यवरों के हाथों दीपप्रज्वलन किया गया।

रणरागिणी शाखा की श्रीमती माधुरी मोरे को श्रीमती दीपाली चतरकरद्वारा, तो समिति के श्री. धीरज राऊत को श्री. अरुण चतरकरद्वारा सम्मानित किया गया।

सहकार्य

१. महात्मा गांधी विद्यालय कापशी रोड ने सभा के लिए पोडियम उपलब्ध करवाया।

२. क्षत्रियकुलावंतस ग्रुप कापशी तलाव ने सभा की प्रसिद्धी हेतु प्रसिद्धीपत्रक, साथ ही पूर्वसिद्धता के लिए सहकार्य किया।

३. श्री. अरुण चतरकर ने महाप्रसाद, श्री. निलेश चतरकर ने अल्पाहार, निःशुल्क पानी, साथ ही चारपहियोंवाला वाहन उपलब्ध कराया।

क्षणिकाएं

१. सभा के लिए आसपास के सात गांवों के युवक उपस्थित थे।

२. सामाजिक संकेतस्थल के माध्यम से शिर्ला अंधारे इस गांव के युवक सभा के लिए उपस्थित थे।

३. गोरेगांव से सभा की मागं की गई।

४. कापशी तलाव में महिलाओं के लिए धर्मशिक्षणवर्ग तथा युवकों के लिए स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग की मागं की गई।

५. सभा के पश्चात आढावा बैठक के लिए ५० युवक उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *