Menu Close

‘अनंतराव थोपटे’ महाविद्यालय ‘वेलेंटाईन डे’के अनुचित प्रकारोंके विरुद्ध जागृति करेगा !

पौष कृष्णपाक्ष १४ , कलियुग वर्ष ५११४

‘वेलेंटाईन डे’के विरोधमें हिंदू जनजागृति समितिका आंदोलन !

पुणे, १० फरवरी (संवाददाता) – भोर स्थित ‘अनंतराव थोपटे’ महाविद्यालयके प्राचार्य डॉ. प्रसन्नकुमार देशमुखको हिंदू जनजागृति समितिद्वारा महाविद्यालयमें ‘वेलेंटाईन डे’न मनानेके संदर्भमें  निवेदन दिया गया । उस समय डॉ. देशमुखने कहा, मुझे भी यह लगता है कि, इस प्रकार ‘डे’के माध्यमसे अनुचित प्रकार न हों । अतः महाविद्यालयके फलकपर ‘वेलेंटाईन डे’के दुष्परिणाम लिखे जाएंगे तथा समितिके पत्रक भी फलकपर लगाएंगे ।’ इस समय समितिके श्री. विश्वजीत चव्हाण, श्री. विक्रांत पवार उपस्थित थे ।

स्त्रोत – दैनिक  सनातन  प्रभात

Related News