Menu Close

‘हिन्दू राष्ट्र’ के लिए प्रतिबद्ध होंगे ! – श्री. प्रमोद मुतालिक, श्रीराम सेना

गदग (कर्नाटक) में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ !

बार्इं ओर से श्रीमती विदुला हळदीपुर, दीपप्रज्वलन करते हुए श्री. प्रमोद मुतालिक एवं श्री. गुरुप्रसाद गौडा

गदग (कर्नाटक) : पूरे विश्व में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य हो रहा है ! ये संघटन हिन्दू राष्ट्र स्थापना का एकमात्र ध्येय रख कर देश के कोने-कोने में हिन्दू धर्म का प्रसार कर रहे हैं । उनके विरोध में अनेक झूठे आरोप एवं अफवाएं फैलाई गर्इं; परंतु बिना उसकी चिंता किए पिछे न हटते हुए ईश्वर पर अखंड श्रद्धा रख वे ध्येय के मार्ग पर आगे बढ रहे हैं ! हम भी हिन्दू राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध होंगे ! श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक ने ऐसे उद्गार व्यक्त किए । हाल-ही में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के म्युन्सिपल हायस्कूल के मैदान में आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा में वे बोल रहे थे ।

इस अवसर पर व्यासपीठ पर सनातन संस्था की श्रीमती विदुला हळदीपूर, हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य प्रवक्ता श्री. गुरुप्रसाद गौडा उपस्थित थे । इस सभा में १ सहस्र ५०० से भी अधिक हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

हिन्दू नेताओं के हत्यारों को कोई दंड नहीं दिया जाता ! – श्री. गुरुप्रसाद गौडा

आज देश में केवल मतों के लिए अल्पसंख्यकों का तूष्टीकरण किया जा रहा है । दिन दहाड़े हिन्दू नेताओं की हत्याएं हो रही हैं । ऐसी स्थिति में हत्यारों को कोई दंड नहीं दिया जाता । इसे रोकने के लिए ‘हिन्दू राष्ट्र’ अनिवार्य है !

हम झूठे आरोपों से भयभीत नही होते ! – श्रीमती विदुला हळदीपूर

श्रीमती विदुला हळदीपूर ने कहा कि देश को सात्विक बनाकर समाज को रामराज्य की अनुभूति देने हेतु सनातन संस्था सक्रिय है । विरोधियों की ओर से संस्था पर अनेक झूठे आरोप किए जा रहे हैं; परंतु इन झूठे आरोपो से हम भयभीत नहीं होंगे, हमें भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद प्राप्त है !

रुग्णों की जीवितरक्षा एवं मर्मआघात आदि विकारों पर कन्नड भाषिक ग्रंथ ‘प्रथमोपचार’ का प्रकाशन

इस हिन्दू धर्मजागृति सभा में उपस्थित मान्यवरों के शुभहाथों हिन्दू जनजागृति समिति पुरस्कृत रुग्णों की जीवितरक्षा एवं मर्मआघात आदि विकारों पर कन्नड भाषिक ग्रंथ ‘प्रथमोपचार’ का प्रकाशन किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *