हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !
ईश्वरपुर (जिला सांगली) : यहां २६ जनवरी को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से छात्रों को संपूर्ण वंदे मातरम् गीत सुनाया गया ! ईश्वरपुर के सद्गुरु आश्रम पाठशाला, बत्तीस बत्तीस शिराळा, कैलासवासी पांडुरंग सखाराम पाटिल पाठशाला, तांबवे (जिला सांगली) तथा वेळवंड हायस्कूल, वेळवंड (जिला रत्नागिरी) में यह गीत सुनाया गया। कुल मिलाकर २ सहस्त्र ५०० छात्रों ने यह गीत सुना।
वेळवंड के अध्यापकों को राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस विषय के साथ-साथ समिति के कार्य की भी जानकारी दी गई। तत्पश्चात अध्यापकों ने वेळवंड में प्रजासत्ताक दिन के उपलक्ष्य में संपूर्ण वंदेमातरम् गीत छात्रों को सुनाया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात