Menu Close

देश एवं धर्म के लिए सभी ने त्याग करने की सिद्धता करनी चाहिए ! – श्रीमती प्राची जुवेकर, हिन्दू जनजागृति समिति

लोहता (वाराणसी) में हिन्दू धर्मजागृति सभा

व्यासपीठ पर श्रीमती प्राची जुवेकर एवं श्री. संजय कुमार सिंह

वाराणसी (उत्तरप्रदेश) : देश एवं धर्म के लिए सभी ने त्याग करने की सिद्धता करनी चाहिए। इस त्याग से ही ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित होगा ! हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती प्राची जुवेकर ने ऐसा प्रतिपादित किया। यहां के लोहता क्षेत्र के हनुमान मंदिर में २८ जनवरी को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू धर्मजागृति सभा संपन्न हुई। ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर वो उपस्थित धर्मप्रेमियों को मार्गदर्शन कर रही थीं। इस अवसर पर सनातन संस्था के श्री. संजय कुमार सिंह ने भी ‘धर्माचरण की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया।

क्षणिका

१. यहां के स्थानीय धर्माभिमानी श्री. दीपक गुप्ता ने सभा के आयोजन करने में सहायता की साथ ही उन्होंने भविष्य में भी विविध कार्यों के आयोजन की सिद्धता दर्शाई !

२. दिसंबर २०१८ में वाराणसी में आयोजित राज्यस्तरीय हिन्दू अधिवेशन से अधिवक्ता श्री. अरुण मौर्य ने प्रेरणा लेकर इस धर्म जागृति सभा का आयोजन किया था।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News