Menu Close

सरकार ‘व्हॅलेंटाईन डे’ पर प्रतिबंध लगाए ! – बेंगलुरू में हिन्दू जनजागृति समिति एवं रणरागिणी शाखा की ओर से मांग

बेंगळुरू के पुलिस आयुक्त श्री. टी. सुनील कुमार को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए बाईं ओर से श्री. मोहन गौडा, श्रीमती अनुपमा रेड्डी एवं कु. भव्या गौडा

बेंगळुरू : हिन्दू जनजागृति समिति एवं समिति प्रणित शाखा रणरागिणी की ओर से पाश्‍चात्त्य कुपरंपरा का अनुकरण कर भारतीय संस्कृति को नष्ट करनेवाले ‘व्हॅलेंटाईन डे’पर सरकार से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। बेंगळुरू के पुलिस आयुक्त श्री. टी. सुनीलकुमार को इस संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा, सामाजिक कार्यकर्ती श्रीमती अनुपमा रेड्डी एवं रणरागिणी शाखा की कु. भव्या गौडा उपस्थित थीं।

इस समय ८ समाचारवाहिनियों ने समिति एवं रणरागिणी की इस मांग के संदर्भ में भेंटवार्ता ली !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News