Menu Close

‘व्हॅलेंटाईन डे’ के उपलक्ष्य में होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु महाराष्ट्र में पुलिस अधिकारी, प्रशासकीय अधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्यों को ज्ञापन प्रस्तुति

मुंबई : १४ फरवरी को ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के उपलक्ष्य में सर्वत्र अप्रिय घटनाएं होती हैं । उनका विरोध करना, युवा पीढी का उद्बोधन करना एवं उनको भारतीय संस्कृति का महत्त्व समझाने के संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किये जाते हैं ।

इसी संदर्भ में वृत्तांत यहां प्रस्तुत कर रहें हैं . . .

जळगाव

निवासी जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के उपलक्ष्य में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकी जाएं, इस संदर्भ में मांग करनेवाले ज्ञापन यहां के निवासी जिलाधिकारी श्री. राहुल मुंडके एवं उच्च शिक्षा निदेशक श्री. केशव तुपे को प्रस्तुत किये गए । यहां के ८ महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भी ज्ञापन प्रस्तुत किये गए । महाविद्यालयीन छात्रों में भी पाश्‍चात्त्य ‘व्हॅलेंटाईन डे’ संस्कृति को सीमापार लगाएं, इस आशय की पत्रिकाओं का वितरण किया गया ।

इस अभियान में बजरंग दल के महानगर सहसंयोजक श्री. समाधान पाटिल, योग वेदांत सेवा समिति के श्री. भूषण पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता, धर्मप्रेमी सर्वश्री सुमित पंडित, प्रवीण कोळी एवं संदीप लोंढे ने सहभाग लिया ।

‘व्हॅलेंटाईन डे’ न मनाया जाए, इसके लिए महाविद्यालयों को ई-मेल भेजेंगे ! – उच्च शिक्षा निदेशक

मैं मेरे कार्यक्षेत्र में स्थित जळगाव, धुळे एवं नंदुरबार के महाविद्यालयों में ‘व्हॅलेंटाईन डे’ न मनाया जाए, इसके संबंध में ई-मेल भेजूंगा । उसके साथ समितिद्वारा प्रस्तुत किये गए ज्ञापन की प्रति भी भेज दूंगा !

यवतमाळ

ज्ञापन का स्वीकार करते हुए अप्पर जिलाधिकारी

वणी एवं यवतमाळ में पोलीस निरीक्षक, उपविभागीय अधिकारी, वणी तथा अप्पर जिलाधिकारी, यवतमाळ श्री. चंद्रकांत जाजू को ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के स्थान पर मातृपितृ पूजन दिन मानाने हेतु प्रोत्साहित करने के संदर्भ में ज्ञापने प्रस्तुत की गईं !

नंदुरबार

पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अक्कलकुवा के युवक-युवती

यहां भी जिलाधिकारी डॉ. कलशेट्टी, शिक्षाधिकारी डॉ. राहुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री. प्रदीप पाटिल को, साथ ही अक्कलकुवा में हिन्दुत्वनिष्ठों ने पुलिस निरीक्षक श्री. के.जी. पवार को ज्ञापन प्रस्तुत किये । इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे । अक्कलकुवा में ज्ञापन प्रस्तुत करने के लिए १८ महाविद्यालयीन युवक-युवतियां उपस्थित थीं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News