Menu Close

धर्म पर आनेवाली आपत्ति प्रतिबंधित करने हेतु हिन्दुओं को संगठित रहने की आवश्यकता ! – मोहन गौडा

कर्नाटक के श्री अर्धनारीश्वरन् क्षेत्र इंदबेट्टु में हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन

सभा के लिए उपस्थित धर्माभिमानी हिन्दू

बेळ्तंगडी-इंदबेट्टु (कर्नाटक) : यहां के श्री अर्धनारीश्वरन् क्षेत्र इंदबेट्टु में हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया था । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा मार्गदर्शन कर रहे थे । उन्होंने कहां कि, ‘धर्मनिरपेक्ष संविधान के नाम पर हिन्दुओं पर अन्याय किएं जा रहे हैं । राज्य में हिन्दुत्व का कार्य करनेवालों की
आमनवीय हत्या की जा रही है । हिन्दुओं के मठ तथा मंदिर बलपूर्वक अधिकार में लेने का प्रयास शासन कर रहा है । हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं की ओर अनदेखा किया जा रहा है । अंधश्रद्धा निर्मूलन अधिनियम के नाम पर हिन्दुओं के धार्मिक त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास सरकार कर रही है । साथ ही अन्य पंथियों के त्योहारोें के कारण ‘हनुमान जयंति’ पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है । धर्म पर आनेवाली आपत्ति रोकने हेतु हिन्दुओं को संगठित होना, साथ ही ‘हिन्दु राष्ट्र’ स्थापना हेतु प्रयास करना आवश्यक है ।’

इस समय व्यासपीठ पर हिन्दू जनजागृति समिति के दक्षिण कन्नड जनपद समन्वयक श्री. चंद्र मोगेर तथा सनातन संस्था की श्रीमती लक्ष्मी पै उपस्थित थी । सभा के प्रारंभ में शंखनाद तथा वेदमंत्रपठण किया गया । श्री. चंद्र मोगेर ने उपस्थितों को समिति के कार्य के बारें में जानकारी दी । सभा का सूत्रसंचालन कु. चेतना तथा कु. रश्मी ने किया । सभा के लिए ३५० धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

समाज के व्यक्तियों को धर्माचरण के बारे में जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है ! – श्रीमती लक्ष्मी पै

वर्तमान की मेकॉले प्रणित शिक्षणपद्धति के कारण भारतीय संस्कृति की अधोगति हुई है । पाश्चिमात्य संस्कृति के अंधानुकरण के कारण हम हमारी श्रेष्ठ हिन्दू संस्कृति का विस्मरण कर रहे हैं । हम सभी ने स्वयं धर्माचरण कर समाज के व्यक्तिओं को धर्माचरण के बारे में जानकारी देना अत्यंत आवश्यक हुआ है ।

विशेषताएं

१. सभा के पश्चात् की बैठक के लिए लगभग २७० से अधिक लोग उपस्थित थे ।

२. सभा के लिए आते समय अनेक धर्मप्रेमी दोपहिए को भगवा ध्वज लगाकर घोषणा देते हुए आ रहे थे ।

३. धर्मप्रेमियों ने स्वयं ही अग्रेसर रहकर वाहनफेरी का नियोजन किया था ।

४. स्थानीय धर्मप्रेमी संगठन सभा का प्रसार तथा सभागृह सिद्धता के साथ अधिक सेवाओं में उत्साह से सम्मिलित हुए ।

५. उस समय आयोजित की गई ग्रंथ प्रदर्शनी को उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


देश की सीमा सुरक्षित रखने हेतु ‘हिन्दु राष्ट्र’ ही एकमात्र समाधान ! – संजय सिंह, हिन्दू जनजागृति समिति

शिवपुरी वाटिका (वाराणसी, उत्तरप्रदेश) में हिन्दू धर्मजागृति सभा

व्यासपिठ पर उपस्थित श्रीमती प्राची जुवेकर तथा वक्तव्य करते हुए श्री. संजय सिंह

वाराणसी : यहां के बडागांव के गॉन्गकला बाजार क्षेत्र में होनेवाली शिवपुरी वाटिका में हिन्दू जनजागृति समिति ने हिन्दू धर्मजागृति सभा आयोजित की थी । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संजय सिंह ‘हिन्दु राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन कर रहे थे । उन्होंने यह प्रतिपादित किया कि, ‘आज देश में भ्रष्टाचार, बलात्कार, महंगाई, गोहत्या, धर्म परिवर्तन, आतंकवाद, लव जिहाद के समान समस्याएं बढती जा रही हैं, साथ ही शत्रु राष्ट्र द्वारा होनेवाले निरंतर आक्रमणों के कारण देश की सीमाएं असुरक्षित हुई हैं । इन सभी समस्याओं को रोकने हेतु हिन्दु राष्ट्र की आवश्यकता है ।’ उस समय सनातन संस्था की श्रीमती प्राची जुवेकर ने भी उपस्थितों को मार्गदर्शन किया ।

विशेषताएं

शिवपुरी वाटिका के स्वामी श्री. राधेश्याम गुप्ता ने सभा के लिए सभागृह का निःशुल्क प्रबंध किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News