Menu Close

कोल्हापुर में ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुती

कोल्हापुर : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में कोल्हापुर जिले के हुपरी एवं मुरगुड गांव में पुलिस उपनिरीक्षक तथा महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए।

हुपरी

यहां पुलिस उपनिरीक्षक श्री. नामदेव शिंदे को ज्ञापन प्रस्तुत करने के पश्चात उन्होंने कहा कि,‘‘मूलतः ‘व्हॅलेंटाईन डे’ यह दिन मनाना, यह हमारी संस्कृति नहीं है। आप का यह कार्य अच्छा है। इस परिसर में यदि इस प्रकार की घटना पाई गई, तो मुझे संपर्क करें, मैं उसका प्रबंध करूंगा !’’

यहां के जनता माध्यमिक तथा ज्युनिअर महाविद्यालय, शेंडुरे महाविद्यालय, पारीसन्ना इंग्रोले महाविद्यालय में ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत किये गए। उस समय श्री शिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री प्रवीण पाटिल, नितीन खेमलापुरे, पोपट हांडे, धर्मप्रेमी अवधुत लोहार, राजु सुतार, सचिन पाटिल, किरण कोळी, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. किरण दुसे आदि उपस्थित थे।

मुरगूड

यहां पुलिस उपनिरीक्षक के साथ शिवराज विद्यालय, शिवराज ज्युनिअर महाविद्यालय, सदाशिवराव मंडलिक सिनियर महाविद्यालय, मुरगूड विद्यालय के साथ-साथ मुरगुड के महाविद्यालयों में ज्ञापन प्रस्तुत किये गए। उस समय धर्मप्रेमी सर्वश्री प्रवीण सुतार, मदवानन्द पाटिल, सूरज पाटिल, प्रमोद पाटिल, आदि उपस्थित थे। सभी मान्यवरों ने हिन्दू जनजागृति समिति के अभियान की प्रशंसा करते हुए ऐसा कहा कि, ‘तुम युवा होते हुए भी ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के विरोध में प्रबोधन कर रहे हैं, यह बात प्रशंसनीय है ! मुरगुड परिसर में पहली ही बार ऐसा प्रयास हो रहा है !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News