Menu Close

जळगाव में हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों ने व्हॅलेंटाईन डे के विरोध में किए गए उद्बोधन का युवक-युवतियोंद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद !

उद्बोधन अभियान में सम्मिलित धर्मप्रेमी

जळगाव : यहां के मूलजी जेठा महाविद्यालय के सामने १४ फरवरी के दिन बजरंग दल, हिन्दू जनजागृति समिति तथा अन्य समविचारी हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से व्हॅलेंटाईन डे के विरोध में युवकों का उद्बोधन किया गया।

इस अवसर पर पत्रिकाओं के माध्यम से उद्बोधन किया गया। वयस्कोंसहित महाविद्यालयीन युवक-युवतियों ने इसे सकारात्मक प्रतिसाद दिया।

कुछ युवतियों ने व्हॅलेंटाईन डे पाखंड होने की बात कही। इस समय १०० से भी अधिक युवक-युवतियों ने ‘हम व्हॅलेंटाईन डे नहीं मनाते और दूसरों को भी मनाने नहीं देंगे, ऐसा बताया !’ कई युवक-युवतियों ने समिति के कार्य में सम्मिलित होने की इच्छा व्यक्त की।

इस अभियान में बजरंग दल के महानगर संयोजक श्री. समाधान पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं सहित अनेक धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News