Menu Close

समाज को ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के चंगुल से मुक्त करें ! – नई देहली के हिन्दूत्वनिष्ठों की मांग

पाश्चात्त्य विकृती का अंधानुकरण करनेवाले एवं हिन्दू संस्कृति पर आपत्ति ऊठानेवाले वॅलेंटाईन डे के समान कुप्रथा हिन्दू राष्ट्र में नहीं होंगी ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

जिलाधिकारी कार्यालय की अधिकारी श्रीमती विनिता सिंह (बाईं ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

नई देहली : विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों ने यहां के जिलाधिकारी कार्यालय की अधिकारी श्रीमती विनिता सिंह के पास एक ज्ञापन प्रस्तुत कर यह मांग की कि, ‘समाज को ‘व्हॅलेंटाईन डे’ के चंगुल से मुक्त करें !’

उस समय हिन्दू सेना के श्री. नवीन भारद्वाज, श्री. पवन धाकड, युवा सेवा संघ के सर्वश्री मोहित शर्मा, देवेंद्र सिंह, आशिष बघेल, भूपेंद्र सिंह एवं राहुल बघेल, तो हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री ठाकुर सिंह, शुभम सोनी, अजय अग्रवाल, संजीव शर्मा, नवीन गुप्ता एवं नीलम यादव, मोनिका सिंह आदि मान्यवर उपस्थित थे।

पुलिस को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया

हिन्दुत्वनिष्ठों ने पुलिस अधीक्षक श्री. त्रिभुवन त्रिपाठी की ओर भी एक ज्ञापनद्वारा यह मांग की कि, ‘इस दिन के निमित्त घटनेवाले अपराध ध्यान में रखते हुए समाज में विशेषतः पाठशालाओं-महाविद्यालयों में महिला सुरक्षा पथक, अ‍ॅन्टी रोमिओ स्कॉड, आदि नियुक्त करें !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News