ज्ञापन में की गई मांगों का संज्ञान लेकर आवश्यक उपाय करेंगे ! – जिला पुलिस अधीक्षक, यवतमाळ
यवतमाळ (महाराष्ट्र) : ‘‘पिछले ८ दिनों से होली के संदर्भ में हमारा अभियान चल रहा है, साथ ही ज्ञापन में की गई मांगों पर विचार कर आवश्यक उपाय करेंगे !’’ जिला पुलिस अधीक्षक श्री. एम. राजकुमार ने ऐसा आश्वासन दिया । हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से २३ फरवरी को होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर होनेवाले अपप्रकारों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री. एम. राजकुमार को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । उस समय वे ऐसा बोल रहे थे । इस समय उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ होली के समय होनेवाली अप्रिय घटनाओं के संदर्भ में विस्तृत बातचीत की ।
जिलाधिकारी कार्यालय के नायब तहसिलदार श्री. दिलीप राठोड (सामान्य प्रशासन) को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । ज्ञापन प्रस्तुत करते समय बजरंग दल के श्री. योगिन तिवारी, सनातन संस्था के श्री. पांडुरंग पिल्लेवार, श्री. अनंत अट्रावलकर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मंगेश खांडेल और श्री. दत्तात्रय फोकमारे उपस्थित थे ।
वणी (जिला यवतमाळ) में ज्ञापन
वणी : होली एवं रंगपंचमी के समय होनेवाली अनिष्ट घटनाओं को रोकने के लिए २३ फरवरी को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उपविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुत किये गए । इस ज्ञापन में यह मांग की गई है कि, पुलिस प्रशासन सजग रहकर कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रयास करें !
होली एवं रंगपंचमी के समय होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोकें ! – सांगली एवं शिरोळ में ज्ञापन
सांगली (महाराष्ट्र) : होली तो दुष्ट प्रवृत्ति और अमंगल विचारों का नाश कर सत्प्रवृत्ति का मार्ग दिखानेवाला उत्सव है; परंतु दुर्भाग्यवश आजकल इस उत्सव को विकृत स्वरूप प्राप्त हो चुका है ! होली के नाम पर अप्रिय घटनाएं हो रही हैं । अतः प्रशासन पुलिसकर्मियों की सहायता लेकर गश्त लगाना, विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क रहना, अप्रिय घटनाएं करनेवाले युवकों को नियंत्रण में लेने सहित अन्य उपाय करें ! हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में उपर्युक्त मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
सांगली में निवासी जिलाधिकारी श्री. त्रिगुण कुलकर्णी को, तो शिरोळ (जिला कोल्हापुर) में तहसिलदार श्री. दिनकर गुरव को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
जत में ज्ञापन
जत (जिला सांगली, महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में होली एवं रंगपंचमी के समय होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोका जाए, इस मांग को लेकर जत पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक श्री. राजेश कांबळे एवं तहसिलदार श्री. अभिजीत पाटिल को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए । इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं के साथ ही सनातन प्रभात के पाठक श्री. वसंतराव ठेंगणे उपस्थित थे ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से होली-रंगपंचमी के समय होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोकने की मांग
मुंबई : मुंबई एवं पालघर जिलाें में विद्यालय, महाविद्यालय, पुलिस थाने और प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए हैं । अभीतक भांडुप का पराग विद्यालय, सह्याद्री विद्यालय, वांद्रे का चेतना महाविद्यालय, खेरबाडी पुलिस थाना, नई मुंबई का खारघर पुलिस थाना, नालासोपारा (पश्चिम) के पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुत किये गए हैं ।
पुलिस प्रशासनद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद !
१. आपका उपक्रम बहुत अच्छा है । ऐसे उपक्रमों के कारण हमें सहयोग ही मिल रहा है और उससे पुलिसकर्मियों का तनाव अल्प होने में सहायता मिलती है ! – श्री. पोळ, पुलिसकर्मी, खारघर पुलिस थाना
२. चेतना महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं खेरबाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पाटिल इन्होंने इस संबंध में समिति के कार्यकर्ताओं को सहयोग का आश्वासन दिया है !
नंदुरबार एवं धुळे में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन
नंदुरबार : होली एवं रंगपंचमी के समय होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकी जाएं, इस मांग को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मल्लिनाथ कलशेट्टी एवं पुलिस अधीक्षक श्री. संजय पाटिल को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । जिलाधिकारी डॉ. कलशेट्टी ने होली के समय में रासायनिक रंगों का वितरण करनेवालों के विरोध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया !
धुळे : यहां की उपजिलाधिकारी श्रीमती शुभांगी भारदे को होली के समय होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोकने की मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
होली एवं रंगपंचमी के समय होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोकें !
मंगलमय त्योहार होली के हो रहे विकृतीकरण को रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘खडकवासला जलाशय रक्षा अभियान’ के अंतर्गत हस्तपत्रिकाओं का वितरण, धर्मशिक्षावर्ग, त्योहार-उत्सवों के अनुसार धर्मसत्संग, फलकप्रसिद्धि आदि माध्यमों से उद्बोधन किया जाता है । उसी प्रकार से प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन प्रस्तुत किये जाते हैं ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रस्तुत किये जानेवाले ज्ञापन में रखी जानेवाली मांगें . . .
होली जैसे पवित्र त्योहार के समय अश्लील गालियां देना, शराब पीकर ऊधम मचाना, नास्तिकतावादी संघटनों की ओर से धर्मशास्त्रविरोधी उपक्रम चलाना, ‘रेव पार्टी’ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करना, महिलाओंपर रंग बरसाना, उनके साथ छेडखानी करना, उनकी ओर देखकर अश्लील हावभाव करना, गंदे पानी से बनाए गए रंग एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक घातक रासायनिक रंगों का उपयोग करना जैसी घटनाएं सामान्य हो गई हैं ! इसके कारण इस त्योहार की पवित्रता नष्ट हो रही है । इस ज्ञापन में कहा गया है कि इन अप्रिय घटनाओं के संदर्भ में समाधान-योजनाओं के रूप में उपर्युक्त बातोंपर प्रतिबंध लगाने के साथ ही पुलिस गश्तदल बढाना एवं अप्रिय घटनाओं के लिए कारणभूत होनेवाले लोगों को तुरंत नियंत्रण में लेने जैसे उपाय किए जाए !
पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन से निम्न अप्रिय घटनाओं को रोकने की मांग
१. महिलाओंपर गुब्बारे मारना
२. सडक से आने-जानेवाले लोगों से बलपूर्वक पैसे वसूलना ।
३. घातक एवं प्रतिबंधित रासायनिक रंगों का विक्रय करना ।
४. मादक पदार्थों के सेवन के लिए ‘पार्टियों का’ आयोजन करना ।
५. धुम्रपान-मदिरापान कर ऊधम मचाना
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात