Menu Close

रंगपंचमी की कालावधी में होनेवाले अपप्रकारों को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति एवं समविचारी संघटनोंद्वारा प्रयास !

मिरज में नायब तहसिलदार को ज्ञापन

नायब तहसिलदार श्री. व्ही.व्ही. पिलारे (बाईं ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दूत्वनिष्ठ

मिरज (सांगली) : हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में मिरज में नायब तहसिलदार श्री. व्ही.व्ही. पिलारे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में यह मांग की गई कि, ‘गत कुछ वर्षों से रंगपंचमी के नाम पर नशीली पदार्थों का सेवन करने के लिए रेव पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है ! अतः उसको और उसके साथ किए जानेवाले अन्य अपप्रकार प्रतिबंधित करने हेतु भी प्रशासन को स्वयं आगे आना चाहिए !’ उस समय व्यापारी सेना के श्री. पंडितराव (तात्या) कराडे, हिन्दू धर्माभिमानी श्री. विठ्ठल मुघळखोड के साथ सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सोलापुर में निवासी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

सोलापुर : वर्तमान में रंगपंचमी के दिन भी अनेक अनुचित प्रकार घट रहे हैं ! इन अनुचित प्रकारों पर प्रतिबंध लगाने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. संजय तेली को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

आगे प्रस्तुत अपप्रकारों पर प्रतिबंध लगाएं ! – हिन्दू जनजागृति समिति की मांग

१. रंग खेलते समय आने-जानेवाले नागरिकों को बलपूर्वक रंग लगाना, साथ ही महिलाओं पर रंगों के गुब्बारे फेंकना !

२. मद्यपान-धुम्रपान करते हुए हल्ला-गुल्ला मचाना, नशीली पदार्थों के सेवन हेतु पार्टियां आयोजित करना !

३. आरोग्य के लिए हानिकारक एवं प्रतिबंधित रासायनिक रंगों का विक्रय करना !

रबाळे (नई मुंबई) के पुलिस थाने में ज्ञापन !

पुलिस को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दूत्वनिष्ठ

ऐरोली (नई मुंबई) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से रंगपंचमी के दिन घटनेवाले अपप्रकार प्रतिबंधित करने हेतु रबाळे पुलिस थाने में रा.स्व. संघ के सर्वश्री राकेश शर्मा, दिनानाथ पावसकर, संजू पांडे एवं हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री समाधान साळुंखे, सुधाकर पाटिल, अनंत बेहेरे इन सब ने मिलकर ज्ञापन प्रस्तुत किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News