Menu Close

केवल हिन्दू राष्ट्र के कारण ही देश की स्थिति, सुस्थिति में परिवर्तित हो सकती है ! – श्री. विजय कुमार

जद्कल, कुंदापूर (कर्नाटक) में संपन्न हिन्दू जनजागृति सभा !

बाईं ओर से श्रीमती आरती मोगेर, श्री. पुंडलिक पै एवं श्री. विजय कुमार

जद्कल, कुंदापूर (कर्नाटक) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जद्कल, कुंदापूर में हिन्दू धर्मजागृति सभा संपन्न हुई । इस सभा में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विजय कुमार ने ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए हर हिन्दू को सुराज्य अभियान में सम्मिलित होने की आवश्यकता है । केवल हिन्दू राष्ट्र के कारण ही देश की स्थिती सुस्थिति में परिवर्तित हो सकती है !’

सभा में सनातन संस्था की श्रीमती आरती मोगेर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पुंडलिक पै एवं समिति के उडुपी समन्वयक श्री. विजय कुमार उपस्थित थे ।

श्रीमती आरती मोगेर ने कहा कि, ‘‘स्वातंत्र्य के पश्चात पहली ही बार हिन्दू राष्ट्र स्थापना की चर्चा देश में आरंभ हुई है । साधना करने से हम अत्यंत अल्प कालावधी में ईश्वरी कृपा प्राप्त कर सकते हैं !’’

श्री. पुंडलिक पै ने कहा कि, ‘‘देश को स्वातंत्र्य प्राप्त होने के ७० वर्ष पश्चात भी सरकार जनता के धन का व्यय अधिक मात्रा में विज्ञापनों पर कर रही है ! इस संदर्भ में जागृति करना आवश्यक है !’’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News