नागपुर में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !
नागपुर (महाराष्ट्र) : हज यात्रा के लिए दिया जानेवाला अनुदान बंद कर रहें हैं ऐसा दिखाकर केंद्र सरकार उतनी ही धनराशि सुविधा के रूप में हज यात्रीयों को दे रहा है, यह हिन्दुओं की आंखों में धूल झोंकने जैसा है ! शासन एक ओर अमरनाथ यात्रियों की संख्या नियंत्रित कर रही है, तो दूसरी ओर हज यात्रियों की संख्या १ लाख ७५ सहस्र तक बढ़ गई है ऐसा दावा करती है साथ ही हज की हवाई यात्रा किराए में भारी छूट दी गई है ! केंद्र सरकार हज यात्रा के लिए हवाई यात्रा किराए में दी गई भारी छूट को तुरंत निरस्त करें ! सनातन संस्था की श्रीमती नम्रता शास्त्री ने ऐसी मांग की । १७ मार्च को यहां राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया । उसमें वो बोल रही थीं ।
इस अवसर पर धर्मजागरण के श्री. रमेश अगरवाल, हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था के कार्यकर्ताओंसहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे ।
इस आंदोलनद्वारा की गई अन्य मांगें . . .
१. भाग्यनगर में रोहिंग्या मुसलमानों की बस्ती के लिए दी गई अनुमति तुरंत निरस्त करें !
२. श्री सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों एवं श्रद्धालुओंद्वारा अर्पित धन में भ्रष्टाचार कर मंदिर की संपत्ती को लूटनेवाले न्यासियों के विरोध में धोखाधडी के तथा आर्थिक अनियमितताओं के अपराध प्रविष्ट करें !
जिलाधिकारी को उपर्युक्त मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । जिलाधिकारी ने हिन्दुत्वनिष्ठों को इस ज्ञापन को वरिष्ठ स्तरतक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।
क्षणचित्र
१. आंदोलन के समय उपस्थित धर्माभिमानियों ने उत्स्फूर्त घोषणाएं दीं !
२. अनेक धर्माभिमानी तथा नागरिकों ने शासन को प्रस्तुत किये जानेवाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए !
विशेष
पुलिसकर्मियों ने आंदोलन से १ दिन पहले नियोजित आंदोलन स्थल पर आंदोलन के लिए अनुमति देना अस्वीकार किया था; परंतु रात में उन्होंने नियोजित स्थल पर आंदोलन की अनुमति प्रदान की !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात