Menu Close

हिन्दू विधिज्ञ परिषद के कार्य में हर तरह से सहायता करने का बीड की महिला अधिवक्ताओं का आश्‍वासन !

बीड में संपन्न होने जा रही हिन्दू धर्मजागृति सभा !

महिला अधिवक्ताओं को सभा का निमंत्रण

महिला अधिवक्ताओं की बैठक को संबोधित करती हुई समिति की श्रीमती राजश्री तिवारी

बीड : यहां के जिला सत्र न्यायालय में महिला अधिवक्ताओं की बैठक में १४ अधिवक्ता उपस्थित थीं। अधिवक्ता श्रीमती गीता वझे एवं श्रीमती शहाणे का अमूल्य सहयोग मिला। हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती राजश्री तिवारी ने ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा की आवश्यकता एवं धर्मकार्य में अधिवक्ताओं का योगदान किसप्रकार आवश्यक है’, यह बता कर हिन्दू विधिज्ञ परिषद के संदर्भ में सभीं को विस्तार से अवगत कराया।

इस अवसर पर २ अधिवक्ताओं ने हिन्दू विधिज्ञ परिषद के कार्य में हर तरह से सहायता करने का आश्‍वासन दिया। सभी अधिवक्ताओं ने सभा में उपस्थित रहने का आश्‍वासन भी दिया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News