Menu Close

बीड (महाराष्ट्र) में समाजद्रोहियोंद्वारा सभा के प्रचार हेतु लगाए गए भितीपत्रक फाड दिए गए

राष्ट्र एवं धर्म जागृति के लिए आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा के भितीपत्रकों को फाडना हिन्दूद्वेष ही है ! हिन्दूद्वेषियों ने यह ध्यान में लेना चाहिए कि इस प्रकार से भितीपत्रकों को फाड देने से उसमें निहित विचार कभी नष्ट नहीं किए जा सकते ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

सभा के प्रचार हेतु लगाए गए भितीपत्रक अज्ञात समाजकंटकों ने फाड डालें !

बीड (महाराष्ट्र) : यहां हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित की गई हिन्दू धर्मजागृति सभा का प्रचार तीव्र गति से किया जा रहा है। सभा को लेकर हिन्दुओं में नवचेतना उत्पन्न हो रही है ! इससे हिन्दू संगठित हो रहे हैं; परंतु इसी पार्श्वभूमि पर कुछ समाजद्रोहियों ने नगर में सभा के प्रचार हेतु लगाए गए भितीपत्रकों को फाडा हुआ दिखाई दिया !

इसके साथ ही इस सभा के भितीपत्रकोंपर ही इस सभा के पश्‍चात आयोजित की गई कोई दूसरी एक सभा के भितीपत्र चिपकाए गए हैं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News