Menu Close

मंदिरों में समर्पित किए जानेवाले पैसों का व्यय सामूहिक विवाह समारोहोंपर करने का निर्णय रद्द करें !

धुलियां के राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में मांग !

जळगाव : पाकिस्तान से भारत में विस्थापित हिन्दुओं को भारत की नागरिकता मिले, विधायक टी. राजासिंहपर किए गए प्राणघातक आक्रमण की जांच की जाए, मंदिर के धन का व्यय सामूहिक विवाह समारोहोंपर करने का निर्णय रद्द किया जाए तथा नगरों में अवैध प्रमाणित कर गिराए जानेवाले मंदिरों को गिराना बंद हो; इन प्रमुख मांगों को लेकर धुलियां के महाराणा प्रताप चौकपर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोल किया गया ।

हिन्दू जनजागृति समिति की कु. रागेश्री देशपांडे ने यह मांग करते हुए कहा कि, केंद्र शासन पाकिस्तान से शरणार्थी हिन्दुआें की मौलिक सुविधाआें की आपूर्ति के लिए सुविधाआें का प्रबंध करे तथा उनको बलपूर्वक पाकिस्तान वापस न भेजे ।

इस आंदोलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. पंकज धात्रक, बजरंग दल के श्री. संदीप चौधरी, हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. मनोज घोडके, सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे । आंदोलन के पश्‍चात नगर में केवल हिन्दुआें के मंदिरों को अवैध प्रमाणित कर लोकनिर्माण विभाग जो एकतरफा कार्यवाही कर रहा है, उस घटना का निषेध करने के लिए उपजिलाधिकारी विलास अंतुर्लीकर को सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से निवेदन सौंपा गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


यवतमाळ में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन

यवतमाळ : पाक के निर्वासित हिन्दुओं का धर्मपरिर्वतन रोकने हेतु उन्हें भारत का नागरिकत्व दीजिए, मंदिर में अर्पण किया गया धन सामुदायिक विवाह समारोह पर व्यय न करें, मंदिरों में महिला पुजारी की नियुक्ती करना, यह धर्मशास्त्रसम्मत नहीं है, इसलिए यह निर्णय निरस्त करें, इन मांगों के साथ कोरेगांव भीमा हिंसाचार करनेवाले दंगईयों के ऊपर प्रविष्ट की गई याचिका पीछे लेने का निर्णय निरस्त कर उनपर कडी कार्रवाही करें । इन मांगों के लिए यहां २२ अप्रैल को हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन
आयोजित किया गया । आंदोलन में को २५० से अधिक हस्ताक्षरों द्वारा अपना समर्थन दिखाया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *